एनएसए अजित डोभाल ने‘‘भारत के टुकड़े”” करने की बात करने वालों पर साधा निशाना
पुणे: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने ऐसे तत्वों की ओर से ‘‘भारत के टुकडे करने” की बातों की आलोचना की है जिन्होंने देश के लिए कोई कुर्बानी नहीं दी. दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में कुछ महीने पहले कथित तौर पर लगाए गए देश विरोधी नारों की तरफ परोक्ष तौर पर इशारा […]
पुणे: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने ऐसे तत्वों की ओर से ‘‘भारत के टुकडे करने” की बातों की आलोचना की है जिन्होंने देश के लिए कोई कुर्बानी नहीं दी. दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में कुछ महीने पहले कथित तौर पर लगाए गए देश विरोधी नारों की तरफ परोक्ष तौर पर इशारा करते हुए डोभाल ने कहा, ‘‘देश के लिए कोई कुर्बानी नहीं देने वाले कुछ लोग यह कहकर भारत को तोडने की बात करते हैं कि भारत तेरे टुकडे होंगे इंशाल्लाह.” डोभाल ने कहा कि ऐसी घटनाओं में यह अहम हो जाता है कि समाज कैसे प्रतिक्रिया जाहिर करता है या ‘‘मूक दर्शक” बन जाता है.
उन्होंने कहा कि देश के सामने चुनौती ये है कि एक ऐसी ‘‘राष्ट्रीय इच्छाशक्ति” कैसे विकसित की जाए ताकि ऐसी प्रवृतियों को हतोत्साहित किया जा सके. एनएसए ने कल रात यहां हिंजावाडी आईटी पार्क में एक ‘यूथ फॉर डेवलपमेंट’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये बातें कही. जेएनयू की एक उच्च-स्तरीय समिति की ओर से तैयार की गई एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेएनयू में आयोजित एक विवादित कार्यक्रम के दौरान नकाब पहनकर आए कुछ ‘‘बाहरी” लोगों ने ‘‘भारत को रगडा दो रगडा” और ‘‘पाकिस्तान जिंदाबाद” जैसे नारे लगाए थे. बहरहाल, रिपोर्ट में कहा गया कि नौ फरवरी को हुए विवादित कार्यक्रम के वीडियो फुटेजों में किसी को ‘‘भारत की बर्बादी तक जंग रहेगी” का नारा लगाते नहीं देखा गया. हालांकि, रिपोर्ट में दावा किया गया कि कुछ चश्मदीदों ने अपनी गवाही में ऐसे नारे लगाए जाने की पुष्टि की है.