केजरीवाल ने उपराज्यपाल से की पुलिस की शिकायत?

नयी दिल्ली:डेनमार्क की एक महिला से हुए सामूहिक बलात्कार के कारण विपक्षी दलों की तीखी आलोचना झेल रहे अरविंद केजरीवाल ने आज उपराज्यपाल से मुलाकात की. दुष्‍कर्म के एक दिन बाद, दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस पर ‘‘महाभ्रष्ट’’ होने और राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रहने का आरोप लगाया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2014 8:23 PM

नयी दिल्ली:डेनमार्क की एक महिला से हुए सामूहिक बलात्कार के कारण विपक्षी दलों की तीखी आलोचना झेल रहे अरविंद केजरीवाल ने आज उपराज्यपाल से मुलाकात की.

दुष्‍कर्म के एक दिन बाद, दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस पर ‘‘महाभ्रष्ट’’ होने और राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रहने का आरोप लगाया था. सूत्रों के अनुसार उप राज्यपाल से मुलाकात में केजरीवाल ने तीन थानों के प्रमुखों को हटाने का अनुरोध किया. केजरीवाल पहाड़गंज, सागरपुर और मालवीय नगर के थाना प्रमुखों को निलंबित करना चाहते हैं. जिस समय केजरीवाल जंग से मिलने गए थे उस समय दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी भी वहां पहुंचे हुये थे.

मुख्यमंत्री ने उप राज्यपाल से दिल्ली पुलिस के व्यवहार को लेकर अपनी नाराजगी जताई है. सूत्रों ने बताया कि यदि मुख्यमंत्री की बातों पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो वह आंदोलन कर सकते हैं. आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को बाहर से समर्थन दे रही कांग्रेस ने कल डेनमार्क की महिला के साथ गैंगरेप को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था.

Next Article

Exit mobile version