उद्धव ने कहा, रातोंरात बन रही पार्टियों से हो रहा है भ्रम

मुंबई: आम आदमी पार्टी पर परोक्ष रुप से हमला करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि रातोंरात कई दल बन गए हैं जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है. लोकसभा चुनाव से पहले युवा सेना के पार्टी सम्मेलन ‘लक्ष्य’ 2014 को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा, ‘‘..रातोंरात कई दल बन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2014 8:26 PM

मुंबई: आम आदमी पार्टी पर परोक्ष रुप से हमला करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि रातोंरात कई दल बन गए हैं जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है.

लोकसभा चुनाव से पहले युवा सेना के पार्टी सम्मेलन ‘लक्ष्य’ 2014 को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा, ‘‘..रातोंरात कई दल बन गए हैं जिससे भ्रम की स्थिति (मतदाताओं में) पैदा हो रही है.’’उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य का खात्मा करने और भारत की स्वतंत्रता का जिक्र करते हुए कहा कि ‘‘वास्तविक क्रांति लोकतंत्र है जो बुलेट से नहीं बैलट से हासिल किया गया हो.’’पार्टी कार्यकर्ताओं से शिवसेना को राज्य में सत्ता में लाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘लोकमान्य तिलक, वीर सावरकर, चापेकर बंधुओं और खुदीराम बोस जैसे स्वतंत्रता सेनानियों ने लोगों को स्वतंत्रता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया.’’

उद्धव ने कहा कि अगर शिवसेना-भाजपा-आरपीआई गठबंधन सत्ता में आता है तो वह राज्य में ‘युवा नीति’ लाएंगे जिसमें शिक्षा, रोजगार और युवाओं से संबंधित अन्य क्षेत्रों पर जोर दिया जाएगा.

बृहन्मुंबई नगर निगम में एक महिला पार्षद द्वारा कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कल उनसे बात की. यह पार्टी का अंदरुनी मामला है.’’

Next Article

Exit mobile version