कांग्रेस के बाद अब भाजपा और राकांपा ने आप पर बोला हमला

नयी दिल्ली : कांग्रेस के तीखे हमले ङोलने के बाद आज दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी को आज और आलोचना का सामना करना पड़ा जब राकांपा ने कहा कि पार्टी को अभी अपनी विचारधारा स्पष्ट करनी है वहीं भाजपा ने जोर देते कहा कि देश के सामने ‘‘नौटंकी’’ की जा रही है और यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2014 8:47 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस के तीखे हमले ङोलने के बाद आज दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी को आज और आलोचना का सामना करना पड़ा जब राकांपा ने कहा कि पार्टी को अभी अपनी विचारधारा स्पष्ट करनी है वहीं भाजपा ने जोर देते कहा कि देश के सामने ‘‘नौटंकी’’ की जा रही है और यह स्थिति ‘‘अराजकता’’ की ओर बढ़ने की है.

भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक विनोद कुमार बिन्नी द्वारा अरविंद केजरीवाल नीत सरकार पर लगाए गए आरोपों का इस्तेमाल करते हुए उस पर ‘भ्रष्टाचार’ के साथ समझौता करने और दिल्ली के लोगों को ‘धोखा’ देने का आरोप लगाया.

राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा कि एक राजनीतिक पार्टी का गठन और उसके बाद उसके सदस्यों तथा उसकी विचारधारा की खोज करने में अंतरनिर्हित खतरा है. उन्होंने कहा कि नई पार्टी ‘‘भिन्न और स्वमत व्यक्तियों’’ का एक समूह है.

उन्होंने एक आलेख में कहा, ‘‘भारत को वैकल्पिक राजनीति देने का वादा किया गया था. मैंने निजी तौर पर आशा की थी कि आम आदमी पार्टी के वैकल्पिक राजनीति के वादे से भारतीय समाज पर बड़ी छाप पड़ेगी. पारंपरिक राजनीतिक पार्टियां और राजनेता ईमानदारी और जवाबदेही का महत्व महसूस करेंगे.

जेटली ने कहा कि इसके बदले देश के सामने तिकड़म और अव्यवस्था की ओर ले जाने वाली स्थिति पेश की जा रही है.भाजपा ने आप पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि संगठन ने वैकल्पिक राजनीति का जो वादा किया था वह ‘‘लड़खड़ा’’ गया है. उन्होंने राजनीतिक दलों को आगाह किया कि इस विफलता का मतलब यह नहीं है कि ईमानदारी और जवाबदेही के हमारे उच्च मानक विफल हो गए हैं.

Next Article

Exit mobile version