डेनमार्क की महिला से गैंगरेप मुद्दे पर कांग्रेस का केजरीवाल पर निशाना
नयी दिल्ली: दिल्ली में आप की सरकार को बाहर से समर्थन देने वाली दिल्ली कांग्रेस ने आज उस पर निशाना साधा और उस पर डेनमार्क की महिला से सामूहिक बलात्कार मामले पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे यह मानने में […]
नयी दिल्ली: दिल्ली में आप की सरकार को बाहर से समर्थन देने वाली दिल्ली कांग्रेस ने आज उस पर निशाना साधा और उस पर डेनमार्क की महिला से सामूहिक बलात्कार मामले पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे यह मानने में मुश्किल हो रही है कि यह वही पार्टी है जिसने पूर्व में 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा और पांच वर्षीय बच्ची से बलात्कार के मुद्दों पर अपनी चिंता और संवेदना जतायी थी. पूर्व में आप ने एक दिन का भी इंतजार नहीं किया और अस्पतालों के बाहर प्रदर्शन किये.
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब वे निष्क्रियता दिखा रहे हैं. इसी पार्टी के मुख्यमंत्री आज कहते हैं कि वे यह पता लगाने के लिए अध्ययन करेंगे कि ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं.’’ कांग्रेस ने दिल्ली सचिवालय के बाहर प्रदर्शन भी किया जिसका नेतृत्व लवली ने किया. बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता नारेबाजी करते और हाथों में तख्तियां लिये हुए दिल्ली सचिवालय तक मार्च करते हुए पहुंचे.
लवली ने कहा, ‘‘आप के लिए यह कहने का बहाना नहीं हो सकता कि वे बलात्कार मुद्दे पर आगे गौर करेंगे. वे बलात्कार जैसे गंभीर मुद्दे के लिए अभी समय क्यों नहीं निकाल सकते.’’ उन्होंने साथ ही महिला एवं बाल विकास मंत्री राखी बिड़ला की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘‘राज्य के लिए यह बहुत चिंता की बात है कि जब महिला एवं बाल विकास मंत्री से इस मामले पर विचार पूछा जाता है तो वह कहती हैं कि वह पहले मुख्यमंत्री से मशविरा करेंगी और उसके बाद कहेंगी कि क्या करने की जरुरत है.’’ लवली ने कहा कि पार्टी मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को पत्र लिखेगी कि वे पुलिस अधिकारियों को इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दें. उन्होंने साथ ही कहा कि वे इस घटना के बारे में उप राज्यपाल को भी पत्र लिखेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को इस मामले को प्राथमिकता बनाना चाहिए और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए.’’ दिल्ली विधानसभा में कांग्रस विधायक दल के नेता हारुन यूसुफ ने केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि यह बड़े शर्म की बात है कि यह घटना मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में घटित हुई है और उनके एक अन्य मंत्री ने बलात्कार पीड़िता के नाम का खुलासा कर दिया है.