पाक व्यापारिक संबंध बढ़ाने के लिए वीजा नियमों में ढील दिये जाने के पक्ष में
नयी दिल्ली: पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापारिक और कारोबारी संबंधों को बढ़ावा देने के लिये वीजा नियमों को उदार बनाने, मोबाइल संपर्क सुधारने और पक्षपात रहित बाजार पहुंच सुविधा पर आज जोर दिया. पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने यहां सीआईआई के एक कार्यक्रम में कहा ‘‘गैर-शुल्क बाधाओं को दूर किया जाना […]
नयी दिल्ली: पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापारिक और कारोबारी संबंधों को बढ़ावा देने के लिये वीजा नियमों को उदार बनाने, मोबाइल संपर्क सुधारने और पक्षपात रहित बाजार पहुंच सुविधा पर आज जोर दिया.
पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने यहां सीआईआई के एक कार्यक्रम में कहा ‘‘गैर-शुल्क बाधाओं को दूर किया जाना चाहिये, शुल्क . के अलावा संपर्क एवं परिवहन सुविधा बेहतर होनी चाहिये, मानकों से जुड़े मुद्दे, सीमा शुल्क व्यवस्था, संचार, वीजा सुविधा, भुगतान प्रणाली, विवाद निपटान सहित और कई मुद्दे हैं जिनका समाधान किया जाना जरुरी है.’’ अपने संबोधन में उन्होंने यह भी कहा कि व्यावसायिक कार्य से दोनों देशों में आने जाने वालों के लिये वीजा सुविधा सरल बनाई जानी चाहिये. यह महत्वपूर्ण है.
पाकिस्तान की तरफ से भारत को व्यापार की लिहाज से तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) का दर्जा दिये जाने के विवादित मुद्दे पर खान ने कहा, ‘‘इस ‘एम’ शब्द के स्थान पर मैं यह कहना चाहूंगा कि हम एक शब्द नीचे आकर ‘एन’ पर आ गये हैं और अब हम ‘भेदभाव रहित बाजार पहुंच’ पर विचार विमर्श कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके पीछे सोच यही है कि किसी नाम में उलझने के बजाय हमें पूरी सिद्धता के साथ एक दूसरे को व्यापक बाजार पहुंच उपलब्ध कराने के लिये काम करना चाहिये, फिर चाहे इसे हम कोई भी नाम दे सकते हैं.
मोबाइल संपर्क और बैंकिंग समस्या का हवाला देते हुए खान ने कहा, ‘‘दोनों देशों में ऐसा संपर्क होना चाहिए जिससे व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिले.’’ पाकिस्तान के 70 कारोबारियों के शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे खान ने कहा कि वाघा सीमा के जरिये दो-तरफा कारोबार बढ़ाने का प्रयास चल रहा है.