वीरभद्र का मानहानि का मुकदमा कांग्रेस आलाकमान को गुमराह करने की कोशिश
शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के छोटे बेटे अरुण धूमल ने आज कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का भाजपा नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा अपने खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से कांग्रेस आलाकमान को गुमराह कराने की महज एक साजिश है. अरुण ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, […]
शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के छोटे बेटे अरुण धूमल ने आज कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का भाजपा नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा अपने खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से कांग्रेस आलाकमान को गुमराह कराने की महज एक साजिश है.
अरुण ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह अपनी कुर्सी बचाने के लिए मामले में देर की कोशिश है. लेकिन महज मानहानि का मुकदमा दायर कर देने से वे आरोपों से बच नहीं जाएंगे. उन्हें जांच का सामना करना होगा और पाक साफ साबित होना पड़ेगा.’’ सिंह ने अरुण, उनके पिता और भाई तथा भाजपा नेता अरुण जेटली पर मानहानि का मुकदमा किया है.