एनसीवीटी से आइटीआइ डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले उम्मीदवारों को एक सुनहरा मौका मिल रहा है भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड में नौकरी पाने का. हाल में कंपनी ने ऑपरेटर फील्ड के पदों पर उम्मीदवाराें से आवेदन अामंत्रित किये हैं. इन पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित होनेवाली लिखित परीक्षा में शामिल होकर आप अपने कैरियर के नये सफर की शुरुआत कर सकते हैं.
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की ओर से ऑपरेटर फील्ड के 196 पदों पर युवा पेशेवर और अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इन पदों में साउथ जोन (तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका) में 121 रिक्तियों पर, नॉर्थ जोन (उत्तर प्रदेश, राजस्थान) में 43 रिक्तियों पर, वेस्ट जोन (महाराष्ट्र) में 23 रिक्तियों पर, इस्ट जोन (वेस्ट बंगाल) में सात रिक्तियों पर भरती की जायेगी. पात्र एवं योग्य उम्मीदवार 6 जून, 2016 से पहले इन पदों पर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन
10वीं व 12वीं उत्तीर्ण होने के साथ एनसीवीटी से अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट), इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिल, इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक (केमिकल प्लांट), इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक, मेकेनिक इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स, मेंटिनेंस मेकेनिक (केमिकल प्लांट), मेकेनिकल इक्विप्मेंट, मेकेनिक इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी ट्रेडों में 70 प्रतिशत अंक के साथ आइटीआइ डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों से न्यूनतम एक वर्ष के कार्यानुभव की मांग भी की गयी है.
आयु सीमा
आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित की गयी है. आयु की गणना 1 जून, 2016 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
क्या होगी चयन प्रक्रिया
प्राप्त आवेदन पत्रों की अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. इस लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए बुलाया जायेगा.
लिखित परीक्षा पास करनेवाले उम्मीदवारों को स्किल असेसमेंट और फिजिकल फिटनेस टेस्ट भी पास करना होगा.
लिखित परीक्षा
बीपीसीएल द्वारा ऑपरेटर (फील्ड) पदों के लिए आयोजित की जानेवाली लिखित परीक्षा में तकनीकी कौशल और मात्रात्मक योग्यता, तर्क क्षमता और बुनियादी अंगरेजी भाषा व सामान्य योग्यता पर आधारित प्रशन पूछे जायेंगे.
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को 9,250-20,000 रुपये प्रतिमाह वेतनमान के रूप में दिये जायेंगे.
कैसे करें आवेदन
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://bharatpetroleum.com/images/files/Corporate%20Website%20Advertisement%20BPMW1.pdf