प्रधानमंत्री ने कहा, ऋण वापसी है गरीबों की अमीरी

बालेश्वर (ओडिशा) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों केसशक्तीकरणऔर देश से गरीबी उन्मूलन के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों को रेखांकित करते हुए आज कहा कि भारत के गरीबों की अमीरी उनके उस ऋण को चुकाने से पता चलती है जो उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बैंकों से लिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 5:48 PM

बालेश्वर (ओडिशा) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों केसशक्तीकरणऔर देश से गरीबी उन्मूलन के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों को रेखांकित करते हुए आज कहा कि भारत के गरीबों की अमीरी उनके उस ऋण को चुकाने से पता चलती है जो उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बैंकों से लिया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात केंद्र की सत्ता में दो वर्ष पूरे होने के मौके पर भाजपा की ओर से आयोजित आठ सभाओं की श्रृंखला के तहत यहां आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही. मोदी ने कहा, ‘‘भारत में गरीब लोगों की अमीरी इसमें है कि वे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बैंकों से लिये गए ऋणों का भुगतान कर देते हैं.’
उन्होंने कहा कि राजग सरकार ने छोटी व्यावसायिक गतिविधियों में लगे व्यवसायियों की वित्तीय सहायता के लिए एक वर्ष पहले प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरूकी थी.योजना के तहत छोटे व्यापारी जमानत के बिना 50 हजार से 10 लाख रुपये तक की ऋणसुविधा का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘देश के 10 करोड गरीब परिवारों में से 3.5 करोड़ परिवारों ने योजना का लाभ उठाया है. उनमें से कुछ ने ऋणों का भुगतान बैंकों को करना भी शुरू कर दिया है.’
उन्होंने कहा कि यह है गरीब लोगों की अमीरी. प्रधानमंत्री ने कहा उन्होंने ऐसी योजना के बारे में यह समझने के बाद सोचा कि व्यापार करने वाले गरीब और मध्य वर्गीय लोगों को बैंकों से ऋणप्राप्त करने में मुश्किलों का सामना करना पडता है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘इसलिए हमने यह योजना शुरू करने का निर्णय किया ताकि उन्हें समस्या का सामना नहीं करना पड़े. अभी तक इस योजना के तहत 1.25 लाख करोड़ रुपये के ऋण वितरित किये गए हैं.

Next Article

Exit mobile version