देर से केरल पहुंचेगा मानसून , अच्छी बारिश का अनुमान
नयी दिल्ली : कई जगहों पर समय- समय पर हुई हल्की बारिश ने भले ही थोड़ी राहत दी हो लेकिन मानसून के लिए हमें अभी और इंतजार करना होगा. पिछले साल की तरह इस बार भी मानसुन में देरी होगी साल 2005 से मानसून पहले से तय समय पर नहीं आ रहा है और इस […]
नयी दिल्ली : कई जगहों पर समय- समय पर हुई हल्की बारिश ने भले ही थोड़ी राहत दी हो लेकिन मानसून के लिए हमें अभी और इंतजार करना होगा. पिछले साल की तरह इस बार भी मानसुन में देरी होगी साल 2005 से मानसून पहले से तय समय पर नहीं आ रहा है और इस बार भी हमें इसका इंतजार करना होगा. मानसून के केरल पहुंचने का समय 1 जून था लेकिन अब इसमें 7 दिनों की देरी होगी.
मौसम विभाग भी अब मानसून के तय तिथि को लेकर बदलाव पर विचार कर रहा है. हालांकि अभी यह भी साफ नहीं की मानसून 7 जून तक आ जायेगा इसमें भी देरी हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में मानसून के आगे बढ़ने के अनुकूल परिस्थितियां उत्पन्न हो रही हैं. मानसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत की बात यह है कि जरूरी नहीं अगर मानसून केरल में लेट पहुंचे तो अन्य राज्यों में भी मानसून देरी से आयेगा.
संभव है कि दिल्ली समेत अन्य इलाकों में मानसून अपने तय समय पर दस्तक देगा. मौसम विभाग ने इस बार अच्छी बारिश की भविष्यवाणी की है. उम्मीद है इस बार अच्छी बारिश से अच्छी फसल और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. मौसम विभाग ने माना है कि इस साल मानसून अच्छा रहेगा और सामान्य से छह फीसदी यानी 106 फीसदी बारिश होगी. मौसम विभाग ने कहा कि पांच जून तक देश के किसी हिस्से में लू चलने की आशंका नहीं है. इसके उलट उत्तर भारत में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बूंदा-बांदी भी हो सकती है.