रुड़की में सांप्रदायिक संघर्ष के बाद 13 गिरफ्तार
हरिद्वार : रुड़की के लांधौरा इलाके में एक कबाड कारोबारी की दुकान जबरन खाली कराने के बाद हुए सांप्रदायिक संघर्ष के सिलसिले में आज खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन के एक रिश्तेदार सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मंगलौर के सर्किल अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि चैम्पियन के चाचा […]
हरिद्वार : रुड़की के लांधौरा इलाके में एक कबाड कारोबारी की दुकान जबरन खाली कराने के बाद हुए सांप्रदायिक संघर्ष के सिलसिले में आज खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन के एक रिश्तेदार सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मंगलौर के सर्किल अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि चैम्पियन के चाचा राजकुमार कृष्ण सिंह और 12 अन्य को कल हुए संघर्ष के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. इन संघर्षों में 32 लोग घायल हो गए थे. सर्किल अधिकारी के अनुसार, सिंह पर कबाड कारोबारी की दुकान में रखी एक धार्मिक पुस्तक और अन्य सामान फेंकने का आरोप है. उन्होंने बताया कि सिंह चाहते थे कि कबाड कारोबारी वह जगह खाली कर दे जो उनकी है.
संघर्षों की शुरुआत तब हुई जब अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने सिंह पर उनकी पवित्र पुस्तक का अनादर करने का आरोप लगाया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों ने चैम्पियन के आवास के बाहर प्रदर्शन किया, वहां पथराव किया और बाहर खड़ी दो कारों सहित चार वाहनों को आग लगा दी.
सर्किल अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी, आरएएफ, स्थानीय पुलिस और प्रॉविन्शियल आर्म्ड कॉन्स्टेबुलेरी के कर्मियों ने इलाके में फ्लैग मार्च किया जहां कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई है. आईजी (रेंज) संजय गुंजयाल और डीआईजी पुष्पक ज्योति तनाव के मद्देनजर इलाके में डेरा डाले हुए हैं.
अधिकारी ने बताया कि कई भाजपा विधायक और कांग्रेस नेताओं ने इलाके का दौरा करने की कोशिश की लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई क्योंकि इससे तनाव बढ़ सकता था. भाजपा विधायकों… मदन कौशिक, संजय गुप्ता, यतीश्वरानंन्द, पूर्व विधायक प्रदीप बत्रा और कांग्रेस नेता धीरेन्द्र प्रताप सहित अन्य लोगों को इलाके में जाने से रोका गया.
चैम्पियन ने अपने आवास के बाहर हुए हिंसक प्रदर्शन को अपने जीवन पर हुआ हमला करार देते हुए आरोप लगाया कि यह सब मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कराया है. चैम्पियन सहित नौ कांग्रेसी विधायकों ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ बगावत की और फिर भाजपा में शामिल हो गए थे.
संवाददाताओं से चैम्पियन ने कहा ‘‘मुख्यमंत्री ने मुझ पर यह हमला कराया है क्योंकि उन्हें यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि मैं अब भाजपा में हूं. मेरी एकमात्र गलती यह है कि कांग्रेस में बरसों की घुटन के बाद अब मैं भाजपा में खुली सांस ले रहा हूं.’ कल हुए संघर्षों में 12 पुलिस कर्मियों सहित 32 लोग घायल हुए थे. पुलिस ने संघर्ष कर रहे लोगों को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और हवा में कई राउंड गोलियां चलाई.