राज्यसभा चुनावों पर स्टिंग ऑपरेशन पर कर्नाटक में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

बेंगलूरु/ नयी दिल्ली : खबरिया चैनलों पर चले ‘स्टिंग ऑपरेशन’ को लेकर कर्नाटक में आज एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए. स्टिंग में दिखाया गया है कि राज्य से राज्यसभा की चार सीटों पर चुनाव में अपना वोट बदलने के लिए विधायक सौदेबाजी कर रहे हैं वहीं चुनाव आयोग ने पूरे मामले पर एक रिपोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 9:21 PM

बेंगलूरु/ नयी दिल्ली : खबरिया चैनलों पर चले ‘स्टिंग ऑपरेशन’ को लेकर कर्नाटक में आज एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए. स्टिंग में दिखाया गया है कि राज्य से राज्यसभा की चार सीटों पर चुनाव में अपना वोट बदलने के लिए विधायक सौदेबाजी कर रहे हैं वहीं चुनाव आयोग ने पूरे मामले पर एक रिपोर्ट तलब की है.

रकम की कथित सौदेबाजी को लेकर चुनाव आयोग से उचित कार्रवाई की मांग होने पर ईसी ने कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. आयेाग ने कहा कि कर्नाटक के सीईओ से मामले के तथ्यों पर एक रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है.
दो निजी टीवी न्यूज चैनलों पर कल स्टिंग ऑपरेशन चला. भाजपा और जेडीएस ने आरोप लगाया है कि विधायकों को प्रलोभन देने की कोशिश के पीछे मुख्यमंत्री का हाथ है.
एक चैनल के ‘‘स्टिंग ऑपरेशन” में जेडीएस के एक विधायक एक उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए कथित रुप से करोडों रुपये रकम की बात कर रहे हैं जबकि एक अन्य चैनल में दिखा कि कांग्रेस उम्मीदवार केसी रामामूर्ति और निर्दलीय विधायक वोट के बदले में सरकार द्वारा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कथित रुप से बढे हुए विकास निधि की बात कर रहे हैं.
स्टिंग ऑपरेशन पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा कि प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सिद्दरमैया को इन गतिविधियों का ‘‘निर्माता” करार दिया. सिद्दरमैया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस तरह की चीजें येदियुरप्पा ने शुरु की. किसने ऑपरेशन कमला किया? ये वही हैं जिन्होंने यह सब शुरु किया . कांग्रेस कभी ऐसी चीजें नहीं करती, वे भी कभी ऐसा नहीं करेंगे.” पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमख एचडी देवगौडा ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री, जो मेरी पार्टी (जेडीएस) से ही आगे बढे हैं, पार्टी को ही खत्म करने के लिए ऐसा कर रहे हैं.”

Next Article

Exit mobile version