Loading election data...

गोवा में है संवैधानिक संकट : आप का दावा

पणजी: आम आदमी पार्टी (आप) ने आज दावा किया कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर गोवा मंत्रिमंडल की बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं, ऐसे में राज्य में संवैधानिक संकट खडा हो गया है, ऐसे में राज्यपाल मृदुला सिन्हा का हस्तक्षेप जरुरी हो गया है. आप प्रवक्ता आशुतोष ने यहां संवाददाता से कहा, ‘‘गोवा में संवैधानिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 11:03 PM
पणजी: आम आदमी पार्टी (आप) ने आज दावा किया कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर गोवा मंत्रिमंडल की बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं, ऐसे में राज्य में संवैधानिक संकट खडा हो गया है, ऐसे में राज्यपाल मृदुला सिन्हा का हस्तक्षेप जरुरी हो गया है. आप प्रवक्ता आशुतोष ने यहां संवाददाता से कहा, ‘‘गोवा में संवैधानिक संकट है क्योंकि यहां दो मुख्यमंत्री हैं. रक्षा मंत्री मंत्रिमंडल की बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं. पर्यटन भवन (पर्रिकर का गोवा कैंप ऑफि): दरअसल मुख्यमंत्री कार्यालय में तब्दील हो गया है. ” उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के अनुसार एक राज्य में दो मुख्यमंत्री नहीं हो सकते.
उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट रुप से संवैधानिक संकट का मामला है. हम इस दो मुख्यमंत्री की स्थिति के खिलाफ गोवा की राज्यपाल को आवेदन देने के लिए कल या परसों उनसे मिलेंगे. ” आगामी गोवा विधानसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर चुनाव लडने के लिए पहले से तैयारी में जुट चुकी आप ने राज्य के अहम फैसलों में पर्रिकर के हस्तक्षेप पर कडी आपत्ति जतायी है. आशुतोष ने कहा, ‘‘हम भाजपा से पूछना चाहेंगे कि गोवा के मुख्यमंत्री कौन हैं? मनोहर पर्रिकर या लक्ष्मीकांत पारसेकर?” उन्होंने कहा, ‘‘क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे वाकिफ हैं कि उनके रक्षा मंत्री गोवा के दूसरे मुख्यमंत्री के रुप में काम कर रहे हैं?”

Next Article

Exit mobile version