मुंबई में लता के साथ सुर मिलायेंगे मोदी
मुंबई : स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी एक मंच पर साथ-साथ दिखेंगे. उम्मीद की जा रही है कि इस बार लता मंगेशकर, मोदी की मौजूदगी में मशहूर देशभक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगों… भी गायेंगी. दरअसल, मशहूर देशभक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगों… के स्वर्ण जयंती वर्ष को […]
मुंबई : स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी एक मंच पर साथ-साथ दिखेंगे. उम्मीद की जा रही है कि इस बार लता मंगेशकर, मोदी की मौजूदगी में मशहूर देशभक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगों… भी गायेंगी. दरअसल, मशहूर देशभक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगों… के स्वर्ण जयंती वर्ष को यादगार बनाने की तैयारी चल रही है.
कहा जा रहा है कि मुंबई में 27 जनवरी को करीब एक लाख लोग एक साथ यह गीत गायेंगे. इस मौके पर लता मंगेशकर भी मौजूद रहेंगी. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी इस मौके पर लता को सम्मानित करेंगे. मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में आयोजित होनेवाले इस कार्यक्रम का आयोजन शहीद गौरव समिति (एसजीएस) कर रहा है.
इस मौके पर लता मंगेशकर के साथ जंग के नायकों और उनके परिवार के लोगों को सम्मानित किया जायेगा. लता ने 27 जनवरी, 1963 को पहली बार ऐ मेरे वतन के लोगों… गाया, तो देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू समेत कई लोगों की आंखें नम हो गयी थीं. गीत को मशहूर कवि प्रदीप ने लिखा था.
कार्यक्रम से जुड़े वैभव लोढा ने गुरु वार को बताया कि एक लाख से अधिक लोगों के साथ लताजी भी उनके साथ इस गीत को गा सकती हैं. उन्होंने बताया कि आयोजन में परमवीर चक्र, महावीर चक्र और अन्य वीरता पुरस्कारों से सम्मानित 100 से अधिक सैनिकों और शहीदों के परिजन भी मौजूद रहेंगे.
इन्हें सम्मानित किया जायेगालोढा ने बताया कि संगठन ने विभिन्न युद्धों में देश की सीमा की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीरों की याद में 27 जनवरी को श्रेष्ठ भारत दिवस के रूप में भी मनाने का फैसला किया है.