जयपुर साहित्य समारोह में होंगी किताबें, सितारे और बहुत कुछ
नयी दिल्ली : नोबेल पुरस्कार प्राप्त लेखकों से स्थानीय लेखकों तक, पुरस्कृत लेखकों से नये उपन्यासकारों तक, बॉलीवुड की हस्तियों से संगीत कलाकारों तक का जमावड़ा जयपुर स्थित ऐतिहासिक डिग्गी पैलेस में लगने वाला है. डिग्गी पैलेस शुक्रवार से शुरू हो रहे वार्षिक जयपुर साहित्य समारोह (जेएलएफ) में दक्षिण एशिया के लेखकों, प्रकाशकों और पुस्तक […]
नयी दिल्ली : नोबेल पुरस्कार प्राप्त लेखकों से स्थानीय लेखकों तक, पुरस्कृत लेखकों से नये उपन्यासकारों तक, बॉलीवुड की हस्तियों से संगीत कलाकारों तक का जमावड़ा जयपुर स्थित ऐतिहासिक डिग्गी पैलेस में लगने वाला है. डिग्गी पैलेस शुक्रवार से शुरू हो रहे वार्षिक जयपुर साहित्य समारोह (जेएलएफ) में दक्षिण एशिया के लेखकों, प्रकाशकों और पुस्तक प्रेमियों का स्वागत करने के लिए तैयार है.
वर्ष 2006 में हुई शुरुआत के बाद से पांच दिवसीय यह समारोह साहित्यिक कैलेंडर के लिए एक बड़ा समारोह बन चुका है. महत्वपूर्ण बहसें और चर्चाओं का मंच बनने वाले इस साल के समारोह में बॉलीवुड और संगीत जगत की हस्तियां भी प्रमुखता से हिस्सा लेंगी.
लेखन का एक अद्वितीय जश्न : समारोह की सह निदेशक नमिता गोखले ने कहा, जेएलएफ के शुरुआती दिनों से साहित्य की दुनिया में काफी बदलाव हुए हैं. परिवर्तन के इन वर्षो में सजीव किताबों का रंगरूप बदलकर डिजिटल प्रारूपों में समा गया है. उन्होंने कहा, यह समारोह अनुभव कहने, सुनने और एक दूसरे की कहानियों को समझने की जरूरत पर आधारित है. हर साल हम जयपुर में साहित्यिक, बौद्धिक और सांस्कृतिक ऊर्जाओं को जीवंत रूप में लाने का प्रयास करते हैं. इनके विचारों से सहमति जताते हुए लेखक और सह निदेशक विलियम डार्लीम्पल ने कहा, जेएलएफ लेखन का एक अद्वितीय जश्न है, जो आज इतना बड़ा और शानदार रूप ले चुका है, जिसकी एक दशक पूर्व शुरुआत करते हुए हमने सिर्फ उम्मीद ही की थी. इस साल यहां बहुत कुछ है और समझ नहीं आता कि शुरुआत कहां से की जाये. इस समारोह में अंतरराष्ट्रीय संबंधों, इतिहास, पर्यावरण, मानव प्रकृति, क्षेत्रीय साहित्य, कला, फोटोग्राफी, बॉलीवुड, थियेटर और यात्र से जुड़े लगभग 240 लेखकों की शिरकत करेंगे और इसमें साहित्य जगत का एक बड़ा हिस्सा कवर किया जाएगा.
जानी-मानी हस्तियां करेंगी शिरकत : इस समारोह में नोबल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन मुख्य वक्ता होंगे. समारोह में नोबल पुरस्कार प्राप्त हैरल्ड वारमस, पुलित्जर विजेता लेखिका झुंपा लाहिड़ी और टैश ऑ, एलिसन मैकलॉड, जिम क्रेस समेत अमेरिकी उपन्यासकार जॉनथन फ्रेंजेन जैसे प्रमुख लेखक और ब्रितानी इतिहासकार एंटनी बीवर, महिलावादी लेखिका ग्लोरिया स्टीनेम, बॉलीवुड कलाकार इरफान खान, ओलिंपिक पदक विजेता मुक्केबाज मैरी कॉम और गीतकार जावेद अख्तर एवं प्रसून जोशी शामिल होंगे.
दूसरे दिन डीएससी पुरस्कारों की घोषणा : समारोह के दूसरे दिन दक्षिण एशियाई साहित्य के लिए 50 हजार डॉलर के डीएससी पुरस्कार के विजेता की घोषणा होगी. पुरस्कार की दौड़ में तीन भारतीय- आनंद, बेन्यामिन और साइरस मिस्त्री शामिल हैं. इसके अलावा पाकिस्तानी लेखक मोहसिन हामिद और नदीम असलम तथा श्रीलंकाई लेखक नेयोमी मुनावीरा इस सूची में शामिल हैं.इस साल भी इस समारोह की खास चर्चाएं हैं. पिछले कई सत्रों में यह समारोह विवाद में घिरा रहा था. वर्ष 2011 में सलमान रश्दी का नाम विशिष्ट लोगों की सूची में होने पर विवाद हो गया था और पिछले साल समाजवादी आशीष नंदी की टिप्पणियों पर कोहराम मचा था.