17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्फोटों के असली अपराधी!

-हरिवंश- विस्फोटों की सूची में एक और नया नाम जुड़ा, असम. सरकारों, मंत्रियों, नेताओं के वही बयान, राग, दौरे और रूप आप देखेंगे-पढ़ेंगे, जो हर विस्फोट के बाद आप पढ़ते, देखते, सुनते हैं. ये आश्वासन देंगे. शोक प्रदर्शित करेंगे. संयम बनाये रखने की अपील करेंगे. ठोस कार्रवाई का भरोसा दिलायेंगे. फिर दिल्ली लौट जायेंगे. किसी […]

-हरिवंश-

विस्फोटों की सूची में एक और नया नाम जुड़ा, असम. सरकारों, मंत्रियों, नेताओं के वही बयान, राग, दौरे और रूप आप देखेंगे-पढ़ेंगे, जो हर विस्फोट के बाद आप पढ़ते, देखते, सुनते हैं. ये आश्वासन देंगे. शोक प्रदर्शित करेंगे. संयम बनाये रखने की अपील करेंगे. ठोस कार्रवाई का भरोसा दिलायेंगे. फिर दिल्ली लौट जायेंगे. किसी अगले विस्फोट की प्रतीक्षा में. पर कहां है, राज्य नामक संस्था (स्टेट पावर), जिसे मानव जाति ने अपनी सुरक्षा के लिए ढूंढ़ा या गढ़ा या बनाया?

आज देश में हर आदमी नमक से लेकर हर चीज पर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष कर देता है, ताकि स्टेट पावर (राजसत्ता) हमारी सुरक्षा कर सके. पर कहां है जनता की सुरक्षा? क्या कर रही है, केंद्र सरकार? इनकी चर्चा करते हुए एक ऐतिहासिक प्रसंग याद आता है. रोम जल रहा था, नीरो बांसुरी बजा रहा था, कहावत आपने सुनी होगी. भारत के अनुभवों के आधार पर कहें, तो इस कहावत को बदल देना चाहिए. जब दिल्ली में विस्फोट हो रहे थे, तो भारत के गृह मंत्री शिवराज पाटील सूट बदल रहे थे. तीन घंटे में तीन सूट. सुना है, एक मंत्री ने उन्हें मजाकिया लहजे में सुझाव दिया, पाटील साहब, ‘एके रंग के सफारी क्यों नहीं सिलवा ले रहे हैं?’


ये पाटील साहब हैं, कौन? यह पिछले लोकसभा चुनाव में हार गये थे. फिर भी गृह मंत्री बनाये गये, क्योंकि इन पर कांग्रेस आलाकमान की कृपा है. जनता ने रिजेक्ट किया, आलाकमान ने गद्दी सौंप दी. इनके आचरण से स्पष्ट है कि पाटील साहब, कांग्रेस आलाकमान के प्रति ही एकाउंटेबल हैं, जनता के प्रति जवाबदेह नहीं. पिछली दफा दिल्ली बम विस्फोट के बाद, जब इनके सूट बदलने का प्रकरण तूल पकड़ने लगा, तो इनके आसपास से खबरें आयीं कि पाटील साहब किसी नेता या घटक दल की कृपा से गृह मंत्री नहीं हैं.

इन्हें कांग्रेस आलाकमान का अभय वरदान है. उल्लेखनीय है कि दिल्ली बम विस्फोटों में यूपीए की भद पिटते देख, यूपीए के घटक दलों ने पाटील पर कार्रवाई की मांग की. पर कुछ हुआ नहीं. पाटील साहब एक और चीज के लिए याद किये जायेंगे. उनके बेटे ने एक कंपनी में निदेशक बनने पर अपना पता दिया, भारत के गृह मंत्री का आवास. इसके पहले शायद किसी गृह मंत्री के आसपास के लोगों ने ऐसा काम नहीं किया, क्योंकि गृह मंत्री का पद, भारत की शान-शौकत और ताकत का प्रतीक तो है ही, वह भारतीय संघ की पवित्रता, नैतिकता और आभा का भी मुकुट है. इस पद पर सरदार पटेल जैसे महान आदमी रहे हैं.

वह महान इंसान पटेल भी इसी कांग्रेस पार्टी के नेता थे. पर वह कांग्रेस, आज के कांग्रेस जैसी नहीं थी. यह शिवराज पाटील, गृह मंत्री हैं, तब भारत में एक और उल्लेखनीय घटना घट रही है. उन्हीं के गृह राज्य महाराष्ट्र में. कुछ हिंदी भाषियों के साथ जो हो रहा है, उससे देश की एकता पर गहरा असर पड़ रहा है. एक सरदार पटेल गृह मंत्री थे, जिन्होंने हजारों वर्ष बाद इस देश को एक किया. एक यह गृह मंत्री हैं, जिनके शासन में आपस में ही राज्य संघर्ष पर उतारू हैं. भारत के यह गृह मंत्री अपने मूल राज्य महाराष्ट्र को भी नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं, तब तक विस्फोटों की श्रृंखला में एक और नाम जुट गया, असम का, जहां एक साथ कई विस्फोट हुए.
याद करिए यूपीए के सत्तारूढ़ होते ही लगभग साढ़े चार वर्षों पहले बेंगलुरु स्थित ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस’ में आतंकवादी विस्फोट हुए. अनेक जानेमाने वैज्ञानिक और लोग मरे. इसके बाद से विस्फोटों की फेहरिस्त लगातार लंबी और बड़ी होती गयी. मुंबई, हैदराबाद, बनारस, जयपुर, अहमदाबाद वगैरह.

पर इन विस्फोटों के कितने आरोपी पकड़े गये? कितने लोगों को सजा मिली? क्या गृह मंत्री बतायेंगे? दरअसल सत्ता में बैठे लोग इस देश के गवर्नेंस को चौपट कर देने के अपराधी हैं. इनमें न नैतिकता बची है, न मानवीय संवेदना. जब राजनीति, लाशों की सौदेबाजी करने लगे, तो यही हालात बनते हैं. न इंटेलिजेंस साबूत बचा है, न पुलिस और प्रशासन में क्षमता और इफीशियंसी है? भ्रष्टाचार ने देश के शासन को बिकाऊ बना दिया है. न्याय प्रक्रिया लगभग ध्वस्त है.

15-20 वर्षों बाद भी अपराधी सजा नहीं पाते. राजनीतिक पार्टियां गिरोहों में बदल गयी हैं. ऐसे हालात में जनता किससे सुरक्षा की उम्मीद करे? जब तक आम आदमी इस सड़ी-गली और भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ सड़क पर नहीं उतरेगा, वह असुरक्षित ही रहनेवाला है. चाहे घटनाएं जितनी हों, पर गृह मंत्री पाटील साहब की कोई जबावदेही नहीं है? दुनिया के किसी मुल्क में शायद ही ऐसी अराजक और असहाय स्थिति हो. दरअसल विस्फोट इसलिए बढ़ गये हैं, क्योंकि आतंकवादी बेखौफ हैं. वे जानते हैं, भारत की सरकार, पुलिस और शासन उनका कुछ नहीं कर सकते. अब इस देश को तय करना है कि असली गुनहगार कौन है, शासन (जो ध्वस्त और फेल हो चुका हो) या आतंकवादी?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें