जो कमजोर दिल वाले होते हैं वे कष्‍ट के समय भाग खड़े होते हैं: हरीश रावत

मुम्बई : पूर्व केंद्रीय मंत्री और मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष गुरुदास कामत के राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा करने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कामत के इस कदम के बाद कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जो लोग कमजोर दिल-दिमाग वाले होते हैं वे कष्‍ट के समय भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 9:01 AM

मुम्बई : पूर्व केंद्रीय मंत्री और मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष गुरुदास कामत के राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा करने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कामत के इस कदम के बाद कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जो लोग कमजोर दिल-दिमाग वाले होते हैं वे कष्‍ट के समय भाग खड़े होते हैं.वहीं प्रदेश अध्‍यक्ष किशोर उपाध्‍याय के द्वारा आज चिंता जाहिर करने पर रावत ने कहा कि हम उनकी बातों पर निश्‍चित तौर पर विचार करेंगे. आपको बता दें कि कामत के पहले छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता अजीत जोगी ने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया था.

उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ की राज्य इकाइयों में बाग़ी तेवरों से कांग्रेस पहले ही उबर नहीं पाई थी कि अब इस ताजा घटनाक्रम से पार्टी कमान की नींद उड़ गई है.गुरुदास कामत ने सोमवार को घोषणा की कि वह राजनीति छोड रहे हैं. यह कदम अगले वर्ष होने वाले मुम्बई निकाय चुनाव से पहले आया है जिसमें कांग्रेस नगर निगम से शिवसेना-भाजपा गठबंधन के वर्चस्व को समाप्त करने का प्रयास करेगी.

61 वर्षीय कामत ने कल शाम मीडिया को जारी एक बयान में कहा, ‘‘प्रिय मित्रों पिछले 44 वर्षों से अधिक समय से मैंने आपमें से अधिकतर के साथ काम किया है और कांग्रेस की सेवा की है. पिछले कई महीने से मैं राजनीति छोडने की जरुरत महसूस कर रहा था ताकि अन्य लोगों को मौका मिले.’

उन्होंने कहा कि मैंने माननीय कांग्रेस अध्यक्ष से करीब 10 दिन पहले मुलाकात की और त्यागपत्र देने की इच्छा जतायी. इसके बाद मैंने सोनियाजी और राहुलजी दोनों को पत्र भेजे कि मैं हटना चाहता हूं.’ उन्होंने बयान में कहा, ‘‘चूंकि कोई जवाब नहीं आया, मैंने औपचारिक रुप से सूचित किया कि मैं राजनीति से संन्यास लेना चाहता हूं. मैं पार्टी नेतृत्व और आप सभी को शुभकामना देता हूं.’

Next Article

Exit mobile version