फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद में एक निजी बस में आज दिन में 11 बजे के करीब विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 15 लोग घायल हो गये हैं. उस समय बस पर कुल 50 लाेग सवार थे. विस्फोट के समय बस फतेहाबाद-भूना रोड पर थी. हाल में यह दूसरा मामला है, जब हरियाणा में किसी बस में विस्फोट हुआ है. इससे पहले कुरुक्षेत्र से चंडीगढ़ आ रही एक बस में विस्फोट में हुआ था. वह वाकया पिछले महीने 26 मई का है.
FLASH: Explosion in a bus on Bhuna road in Haryana's Fatehabad district. More details awaited.
— ANI (@ANI) June 7, 2016
कुरुक्षेत्र-चंडीगढ़ रोड पर हुए विस्फोट की जांच एनआइए की टीम कर रही है. संभावना है कि इस मामले की भी सूचना एनआइए को दी जायेगी.आज हुए विस्फोट के बाद स्थानीय पुलिस घटना पर पहुंच गयी है और मामले की पड़ताल की जा रही है. इसके अलावा एक लोकल ट्रेन की बोगी में भी ब्लास्ट हुआ था.
अचानक हुए इस विस्फोट से यात्रियों में हड़कंप मच गया. बस में सवार यात्री जान -बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.घायलों की पहचान कानोह गांव के भागीरथ लुहार और उसकी पत्नी राजबाला के रूप में हुई है. उधर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर फोरेंसिक विशेषज्ञों का एक दल पहुंच चुका है.