नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल नजीब जंग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जासूस बताया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गृहमंत्रालय ने 24 मई को एक चिट्ठी लिख कर दिल्ली सरकार से सभी डिप्यूटेड अफसरों की जानकारी मांगी है जिसके बाद इस जवाब से केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच दरार पैदा होने के आसार नजर आ रहे हैं. गृहमंत्रालय के इस पत्र में सिर्फ दिल्ली सरकार को सिर्फ बाबू ही नहीं बल्कि उन अफसरों के नाम भी बताने हैं जो कॉन्ट्रेक्ट पर दिल्ली सरकार में हैं.
गौरतलब है कि पूरा मामला दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग की पीएमओ को लिखी एक चिट्ठी से शुरू हुआ जोकेजरीवाल सरकार को रास नहीं आ रहा है. जंग ने फरवरी 2016 में प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिख कर शिकायत की थी कि इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स के एक अफसर को दिल्ली सरकार ने नियुक्त किया है.
जंग ने शिकायत करके केंद्र को सूचित किया कि अफसर एसके नागरवाल को दिल्ली के गृहमंत्रालय के साथ काम करते हुए देखा गया है जबकि वह रेलवे से स्टडी लीव पर थे. वहीं दूसरी ओर दिल्ली के गृहमंत्री सतेंदर जैन ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए एलजी के आरोपों को आधारहीन बताया है. उन्होंने कहा कि यह दिल्ली सरकार के कामकाज में दखलअंदाजी करने की कोशिश है.
इधर, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एलजी नजीब जंग को पीएमओ का जासूस बताया है. संजय सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में असफल होने के बाद भाजपा अब दिल्ली सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है.