भाजपा ने RBI गवर्नर रघुराम राजन को हटाने की बात कभी नहीं कही : अमित शाह

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कई मुद्दों पर पार्टी का मत रखा. रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से रघुराम राजन को हटाये जाने के सवाल पर उन्होंने आज साफ कर दिया कि भाजपा ने कभी नहीं कहा कि रघुराम राजन को हटाया जाना चाहिए. अगर किसी ने इस पर अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 4:56 PM

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कई मुद्दों पर पार्टी का मत रखा. रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से रघुराम राजन को हटाये जाने के सवाल पर उन्होंने आज साफ कर दिया कि भाजपा ने कभी नहीं कहा कि रघुराम राजन को हटाया जाना चाहिए. अगर किसी ने इस पर अपनी राय रखी है तो यह उनका व्यक्तिगत मत है.पार्टी उससे सहमत नहीं है. ध्यान रहे कि भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी राजन को पद से हटाने की मांग प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदीसे कर रहे हैं और उन्होंने इसके लिए उन्हें पत्र भी लिखा है.उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तरप्रदेश चुनाव के लिए हमने अभी अपना कोई चेहरा तय नहीं किया है.

इस मौके पर शाह विरोधी पार्टियों पर हमला करना नहीं भूले. उन्होंने कहा कि दस सालों की यूपीए सरकार घोटालों की सरकार थी. अटल जी के नेतृत्व में पूरी दुनिया ने कहना शुरू किया कि 21वीं सदी भारत की सदी होगी और अब मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया यही कह रही है.

शाह ने यहां मथुरा हिंसा पर भी चिंता जताते हुए कहा कि यह पूरे देश के लिए एक चिंता का विषय है. दो साल में प्रशासन को इस मामले की गंभीरता का पता नहीं चला. शाह ने कहा, इस देश का विकास उत्तर प्रदेश के विकास के बगैर नहीं हो सकता हमें उत्तर प्रदेश की जनता मौका दे. हम सारी समस्याओं का हल निकालेंगे. भाजपा अध्यक्ष ने यहा राम मंदिर के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने साध्वी प्राची के बयान पर कहा कि वह जो कह रही हैं हम उनके बयान के साथ सहमत नहीं हैं. हम राम मंदिर के पक्ष में हैं लेकिन पूरी तरह से कानून के अनुसार ही वहां राम मंदिर बनेगा.
क्या है राजन-स्वामी विवाद?
रघुराम राजन को लेकर भाजपा कोटे से राज्यसभा पहुंचेसुब्रमण्यनस्वामी ने मीडिया में बयान दिया था कि रघुराम राजन को तुरंत हटा देना चाहिए. स्वामी ने राजन पर कई गंभीर आरोप भी लगाये थे और इस मामले में उन्होंने प्रधानमंत्री को चिट्ठी भी लिखी थी. इस मामले पर रघुराम राजन ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोई भी फैसला उनकी राय और उनसे बात किये बगैर नहीं लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version