नयी दिल्ली : भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज कहा कि मानसून के नौ जून तक केरल पहुंचने की उम्मीद है. विभाग ने कहा है दक्षिण-पश्चिम मानसून दक्षिण अरब सागर, मालदीव, कोमोरिन इलाका और दक्षिणपूर्व बंगाल की खाडी के कुछ हिस्सों की ओर बढा है.
Advertisement
मानसून नौ जून को पहुंचेगा केरल : मौसम विभाग
नयी दिल्ली : भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज कहा कि मानसून के नौ जून तक केरल पहुंचने की उम्मीद है. विभाग ने कहा है दक्षिण-पश्चिम मानसून दक्षिण अरब सागर, मालदीव, कोमोरिन इलाका और दक्षिणपूर्व बंगाल की खाडी के कुछ हिस्सों की ओर बढा है. आईएमडी ने कल कहा था कि अगले 48 घंटे में […]
आईएमडी ने कल कहा था कि अगले 48 घंटे में केरल पर दक्षिणी पश्चिम मानसून आगाज के लिए हालात बिल्कुल अनुकूल है, जिससे कि देश में बारिश के मौसम की शुरुआत होगी. इससे पहले आईएमडी ने कहा था कि सात जून तक मानसून के केरल तट पहुंचने की संभावना रहेगी इसमें चार दिन पहले या बाद के अंतर की त्रुटि का उल्लेख किया गया था.
केरल के कई भागों में भारी बारिश हुयी। आज सुबह साढे आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु के कई हिस्से में भी बारिश हुयी. मौसम विभाग ने दक्षिण तमिलनाडु के कुछ जगहों तथा राज्य के उत्तरी हिस्से में एक दो जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement