10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री चौहान शिकायत भेजने के लिए नया टोल फ्री नंबर जल्‍द शुरू करेंगे

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आम जनता के लिए सीधे अपनी शिकायतें करने हेतु मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का नया टोल फ्री नंबर 181 जल्द शुरु होगा और भ्रष्टाचार से संबंधित हर शिकायत का 48 घंटे में जवाब दिया जाएगा. अधिकारिक तौर पर आज यहां बताया गया है, कि इसके साथ ही […]

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आम जनता के लिए सीधे अपनी शिकायतें करने हेतु मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का नया टोल फ्री नंबर 181 जल्द शुरु होगा और भ्रष्टाचार से संबंधित हर शिकायत का 48 घंटे में जवाब दिया जाएगा. अधिकारिक तौर पर आज यहां बताया गया है, कि इसके साथ ही हैल्पलाइन और टेली समाधान व्यवस्था को भी एकीकृत कर दिया गया है.

सूत्रों के अनुसार चौहान ने कल यह बात अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि अपरिहार्य परिस्थिति को छोड़कर शुक्रवार और मंगलवार को कोई भी बैठक नहीं रखी जाए. वह सिर्फ सोमवार और बुधवार को ही बैठक लेंगे.

इसी प्रकार हर सोमवार शाम किसी एक महत्वपूर्ण विषय पर सभी विभागों के सचिव मिलकर विचार-विमर्श करेंगे. इससे विभागों के बीच समन्वय होगा. इसी कड़ी में विचार के लिए अगले सोमवार गौण खनिज रेत एवं गिट्टी के उत्खनन विषय पर चर्चा होगी.

मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान हेल्पलाइन से जुड़े 12 हजार फोन कॉल छह दिन में आ चुके हैं. इनमें से 4000 शिकायतों के और 2500 योजनाओं के संबंध में थे. एक हजार फोन कॉल सुझाव वाले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें