मनमोहन ने सुचित्रा के निधन पर जताया शोक
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अभिनेत्री सुचित्रा सेन के निधन पर आज शोक जताते हुए कहा कि सिनेमा में उन्होंने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्शाई.अन्य राजनीतिक नेताओं ने भी सुचित्रा के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रधानामंत्री ने अपने श्रद्धांजलि संदेश में कहा, ‘‘उन्होंने (सुचित्रा ने) सिनेमा में अपनी गरिमामय उपस्थिति से लाखों लोगों […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अभिनेत्री सुचित्रा सेन के निधन पर आज शोक जताते हुए कहा कि सिनेमा में उन्होंने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्शाई.अन्य राजनीतिक नेताओं ने भी सुचित्रा के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रधानामंत्री ने अपने श्रद्धांजलि संदेश में कहा, ‘‘उन्होंने (सुचित्रा ने) सिनेमा में अपनी गरिमामय उपस्थिति से लाखों लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी. वह वर्ष 1963 में मास्को में एक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय कलाकारों में से एक थीं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘करीब तीन दशक के अभिनय करियर में उनकी विविधतापूर्ण क्षमता ने भारतीय सिनेमा और खास कर बांग्ला फिल्मों में उल्लेखनीय योगदान दिया.’’केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि सुचित्रा सेन अपने पीछे ‘‘सिनेमा की समृद्ध’’ विरासत छोड़ गई हैं. तिवारी ने कहा ‘‘प्रतिभावान बांग्ला अभिनेत्री सुचित्रा सेन अपने पीछे सिनेमा की समृद्ध विरासत छोड़ गई हैं. भारतीय सिनेमा का एक और रत्न हमें छोड़ गया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.’’ 82 वर्षीय सुचित्रा का आज कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया.
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने भी सुचित्रा को श्रद्धांजलि दी है. ट्विटर पर मोदी ने लिखा है ‘‘ईश्वर सुचित्रा सेन की आत्मा को शांति प्रदान करे. उनके निधन से हमने एक ऐसी मेधावी अदाकारा को खो दिया है जिसने हिन्दी और बांग्ला सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान दिया.’’पार्टी की ही नेता सुषमा स्वराज ने कहा है कि सुचित्रा सेन एक प्रतिष्ठित महिला और प्रतिभावान अभिनेत्री थीं.’’ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा है ‘‘सुचित्रा सेन, हिन्दी-बांग्ला फिल्मों में आपका योगदान हमेशा याद किया जाएगा. ओम शान्ति.’’ ‘‘आम आदमी पार्टी’’ ने भी दिवंगत सुचित्रा सेन को श्रद्धांजलि दी.