मोइली ने कहा, सिलेंडर की संख्या बढ़ाकर 12 की जाएगी
नयी दिल्ली:कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जोरदार अपील के कुछ ही समय बाद पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने आज कहा कि सब्सिडी वाले सस्ते रसोई गैस सिलेंडरों का सालाना कोटा 9 से बढ़ाकर 12 किया जाएगा. दिल्ली में आज ही अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के अधिवेशन में कांग्रेस उपाध्यक्ष गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन […]
नयी दिल्ली:कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जोरदार अपील के कुछ ही समय बाद पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने आज कहा कि सब्सिडी वाले सस्ते रसोई गैस सिलेंडरों का सालाना कोटा 9 से बढ़ाकर 12 किया जाएगा.
दिल्ली में आज ही अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के अधिवेशन में कांग्रेस उपाध्यक्ष गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सस्ते एलपीजी सिलेंडरों का कोटा बढ़ाकर 12 करने की पुरजोर अपील की. गांधी की इस मांग के तुरंत बाद मोइली का यह बयान आया है.हालांकि, पिछले सप्ताह तक मोइली लगातार कहते रहे थे कि सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है.
मोइली ने आज कहा कि मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद सब्सिडी वाले सिलेंडरों का कोटा बढ़ाने की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल इस पर जल्द विचार करेगा.’’ पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि मोइली का निर्देश आने के बाद इस बारे में प्रस्ताव मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) या राजनीतिक मामलों पर मंत्रिमंडल की समिति (सीसीपीए) के पास भेजा जाएगा.
गांधी ने एआईसीसी के सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि परिवारों के लिए सालाना 9 सस्ते सिलेंडरों का कोटा पर्याप्त नहीं है. इसे बढ़ाकर 12 किया जाना चाहिए.
मोइली ने इससे पहले इसी सप्ताह कहा था कि 89.2 प्रतिशत एलपीजी ग्राहक साल के दौरान 9 सिलेंडरों का ही उपयोग करते हैं. सिर्फ 10 प्रतिशत को अपनी अतिरिक्त जरुरत के लिए बाजार मूल्य पर रसोई गैस सिलेंडर लेना पड़ता है. उन्होंने कहा था कि यदि सस्ते सिलेंडर का कोटा बढ़ाकर 12 किया जाता है, तो 97 फीसद परिवार इसके दायरे में आ जाएंगे. यानी सिर्फ 3 प्रतिशत को अपनी अतिरिक्त जरुरत के लिए बाजार मूल्य पर सिलेंडर लेना होगा.