गैर कानूनी हरकत के लिए हर्जाना हर्जाना दें मंत्री : जेटली
नयी दिल्ली: राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने आज कहा कि दिल्ली में कथित रुप से कुछ विदेशी महिलाओं की आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पिटाई गैर कानूनी है और प्रदेश सरकार के जिस मंत्री के कारण ऐसा हुआ, उसे इस गैर कानूनी हरकत के लिए हर्जाना देना चाहिए. जेटली ने सवाल […]
नयी दिल्ली: राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने आज कहा कि दिल्ली में कथित रुप से कुछ विदेशी महिलाओं की आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पिटाई गैर कानूनी है और प्रदेश सरकार के जिस मंत्री के कारण ऐसा हुआ, उसे इस गैर कानूनी हरकत के लिए हर्जाना देना चाहिए.
जेटली ने सवाल किया, ‘‘क्या कोई पुलिस अधिकारी मंत्री के निर्देश पर काम करता है. निश्चित तौर पर नहीं. पुलिस अधिकारी अपना काम कानून के तहत करता है. किसी संदिग्ध या आरोपी की जांच, तलाशी, गिरफ्तारी और मुकदमा चलाने के उसके अधिकार कानून से निर्धारित होते हैं.’’ उन्होंने अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि एक मंत्री के कारण कुछ विदेशी महिलाओं का उत्पीड़न हुआ. उनकी पिटाई की गयी और जबर्दस्ती मेडिकल जांच करायी गयी. ऐसा पुलिस ने नहीं बल्कि आप के कैडरों ने किया. इस गैर कानूनी हरकत के लिए मंत्री को हर्जाना देना चाहिए.