साध्वी प्राची के बिगड़े बोल, कहा, अब ”मुस्लिम मुक्त” भारत बनाने का वक्त आ गया

देहरादून: अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चे में रहने वाली विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने फिर एक बार बयान देकर विवाद पैदा कर दिया है जिसकी चारों ओर आलोचना हो रही है. उन्होंने इस बार कहा है कि अब वक्त आ गया है कि भारत को मुसलमान मुक्त किया जाए. प्राची ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 11:54 AM

देहरादून: अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चे में रहने वाली विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने फिर एक बार बयान देकर विवाद पैदा कर दिया है जिसकी चारों ओर आलोचना हो रही है. उन्होंने इस बार कहा है कि अब वक्त आ गया है कि भारत को मुसलमान मुक्त किया जाए. प्राची ने मंगलवार को कहा कि ‘कांग्रेस मुक्त’ भारत का मिशन पूरा हो गया है और अब देश को मुस्लिमों से मुक्त बनाने का वक्त आ गया है.

रुड़की में एक कार्यक्रम के दौरान साध्वी प्राची ने कहा कि अब जबकि हमने ‘कांग्रेस मुक्त’ भारत बनाने का मिशन पूरा कर लिया है, अब भारत को मुस्लिम मुक्त बनाने का बारे में सोचना चाहिए. हम उस पर लगातार काम कर रहे हैं. आपको बता दें कि रुड़की में पिछले हफ्ते कबाड़ की एक दुकान को जबरन खाली कराने को लेकर दो समुदायों के बीच संघर्ष हुआ था जिसमें कम से कम 24 लोग घायल हो गए थे.

संघर्ष के बाद खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के घर पर एक समुदाय विशेष के लोगों ने हमला किया था और उन लोगों का आरोप था कि विधायक के समर्थकों ने दुकान खाली कराते समय उनके पवित्र ग्रंथ का अपमान किया है. साध्वी ने अपने बयान में दावा किया है कि चैंपियन के घर पर हमला ‘पूर्वनियोजित’ साजिश के तहत किया गया था.

गौरतलब है कि चैंपियन कांग्रेस के उन नौ विधायकों में से एक थे जिन्होंने मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ विद्रोह किया था और हाल ही में उन्होंने भाजपा का दामन थामा है. उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि अगर भाजपा योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित करती है, तो उसे राज्य में 300 सीटें मिलनी तय है.

Next Article

Exit mobile version