जयललिता ने चुनावी बुगल फूंका, द्रमुक और कांग्रेस के सफाये का आह्वान
कोठागिरि: तमिलनाडु की जनता के साथ विश्वासघात करने को लेकर आगामी लोकसभा चुनाव में चिर प्रतिद्वंद्वी द्रमुक और कांग्रेस का सफाया करने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री जे जयललिता ने अन्नाद्रमुक के लिए सभी 40 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए धुंआधार प्रचार करने की आज घोषणा की. अन्नाद्रमुक संस्थापक एम जी रामचंद्रन की […]
कोठागिरि: तमिलनाडु की जनता के साथ विश्वासघात करने को लेकर आगामी लोकसभा चुनाव में चिर प्रतिद्वंद्वी द्रमुक और कांग्रेस का सफाया करने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री जे जयललिता ने अन्नाद्रमुक के लिए सभी 40 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए धुंआधार प्रचार करने की आज घोषणा की.
अन्नाद्रमुक संस्थापक एम जी रामचंद्रन की 97वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पार्टी सुप्रीमो ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए द्रमुक और उसके प्रमुख एम करुणानिधि पर प्रहार किया और कहा कि उनके राजनीतिक गुरु ने उनका (द्रमुक का) सफाया करने के लिए ही यह पार्टी बनायी थी.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे यह सुनिश्चित करने के लिए काम करने का अनुरोध करती हूं कि द्रमुक और कांग्रेस, जो तमिलनाडु की जनता के साथ विश्वासघात कर रहे हैं, को आगामी लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिलने पाए. ’’ वह पिछले कुछ सप्ताह से पर्वतीय नीलगिरि जिले में कोडानाडू में डेरा डाली हुए हैं और वहीं से अपना राजकाज चला रही हैं. उन्होंने श्रीलंका के तमिल मुद्दे, मछुआरों की गिरफ्तारी आदि मुद्दों पर द्रमुक और कांग्रेस पर निशाना साधा.