बेंगलुरू : कर्नाटक में एक महिला पुलिस ऑफिसर ने फेसबुक में त्यागपत्र की घोषणा कर दी. महिला पुलिस अधिकारी अनुपमा शिनॉय ने अंग्रेजी में लिखा "Resigned & Jobless " इसके बाद से बवाल मच गया. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले मंत्री का फोन होल्ड में रखने की वजह से इस महिला पुलिस ऑफिसर का ट्रांसफर कर दिया गया था. हालांकि इस मामले में अनुपमा शिनॉय ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया कि "अनुपमा शिनॉय एक काबिल महिला अधिकारी है. मैं समझता हूं कि उनकी सक्रियता की वजह से मंत्री परमेश्वर नायक को दिक्कत हो रही थी".
Advertisement
एफबी में कर्नाटक के पुलिस ऑफिसर ने लिखा- Resigned & Jobless, मचा बवाल
बेंगलुरू : कर्नाटक में एक महिला पुलिस ऑफिसर ने फेसबुक में त्यागपत्र की घोषणा कर दी. महिला पुलिस अधिकारी अनुपमा शिनॉय ने अंग्रेजी में लिखा "Resigned & Jobless " इसके बाद से बवाल मच गया. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले मंत्री का फोन होल्ड में रखने की वजह से इस महिला पुलिस ऑफिसर का […]
अनुपमा शिनॉय पिछले साल बेल्लारी जिले के कुडुगी में डीएसपी के पद पर नियुक्त थीं. मंत्री से फोन के बातचीत के दौरान उन्होंने फोन होल्ड में रख दिया था. मंत्री उसी जिले के पार्षद थे. इस घटना से गुस्साये मंत्री ने उनका तबादला करवा दिया.वहीं पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि लेकिन इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है. मैंने डीजी को पूरे मामले देखने को कहा है.वहीं पुलिस अधिकारियों के बीच इस मामले को लेकर बेहद नाराजगी है.
कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश से भी इस तरह की मिलती-जुलती खबर आयी थी. मध्य प्रदेश बड़वानी के जिला कलेक्टर अजय सिंह गंगवार का रात मध्य प्रदेश सरकार द्वारा तबादला कर दिया गया था. गंगवार ने रामदेव की आलोचना की थी और जवाहर लाल नेहरू की तारीफ की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement