एआईसीसी बैठक में युवाओं की कहीं अधिक भूमिका की मांग
नयी दिल्ली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सम्मेलन में पार्टी के नेताओं ने उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए राहुल गांधी के दिशानिर्देश के तहत युवा नेतृत्व से कहीं अधिक भूमिका निभाने की आज मांग की. पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा, 83 करोड़ मतदाता में, 68 फीसदी 35 साल से कम […]
नयी दिल्ली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सम्मेलन में पार्टी के नेताओं ने उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए राहुल गांधी के दिशानिर्देश के तहत युवा नेतृत्व से कहीं अधिक भूमिका निभाने की आज मांग की. पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा, 83 करोड़ मतदाता में, 68 फीसदी 35 साल से कम उम्र के हैं. इनमें से 62 करोड़ 25 साल से कम के हैं. हमें इस सचाई पर विचार करना चाहिए.चिदंबरम ने यह विचार दिया कि लोकसभा की आधी सीटों पर टिकटें (272) पैंतीस साल से कम उम्र के उम्मीदवारों को दी जाए और ‘युवा भारत सशक्त भारत’ का नारा दिया.
मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने कहा कि सरकार के कई विकासपरक कदम विपक्ष की विघ्नकारी भूमिका और मीडिया द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने पर प्रकाश में नहीं आ सके. राजस्थान से युवा नेता सचिन पायलट ने धर्म के नाम पर दरार पैदा करने को लेकर साम्प्रदायिक ताकतों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने उपाध्यक्ष के नेतृत्व में सत्ता में लौटेगी.
मुंबई के उत्तर पश्चिम से सांसद प्रिया दत्त ने कहा कि राहुल देश के युवाओं के विजन का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह चिदंबरम के इस सुझाव का समर्थन करती रही हैं कि चुनाव लड़ने के लिए तीन मौका ही दिया जाना चाहिए ताकि युवा पीढ़ी का मार्ग प्रशस्त हो सके.
केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि उनकी पार्टी ने लोगों को सशक्त करने के लिए कई अधिनियम बनाए हैं. मध्य प्रदेश के पार्टी के नये प्रमुख अरुण यादव ने राहुल की सराहना के पुल बांधे और कहा कि उनके और सोनिया गांधी के नेतृत्व में सरकार ने करोड़ों लोगों को गरीबी के दलदल से निकाला है.