अगस्ता वेस्टलैंड और विजय माल्या मामले की जांच के लिए CBI ने बनायी SIT
नयी दिल्ली : सीबीआइ ने अगस्ता वेस्टलैंड चौपर खरीद घोटाला, विजय माल्या मनी लाउंड्रिंगमामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीमयानी एसआइटी का गठन किया है. सीबीआइ ने अगस्तावेस्टलैंड सहित महत्वपूर्ण मामलों में जांच तेज करने के लिए गुजरात के आइपीएस अधिकारी राकेश अस्थानाको यह जिम्मेदारी दी है.एसआइटी उन्हीं के नेतृत्व में काम करेगी.एसआइटी के […]
नयी दिल्ली : सीबीआइ ने अगस्ता वेस्टलैंड चौपर खरीद घोटाला, विजय माल्या मनी लाउंड्रिंगमामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीमयानी एसआइटी का गठन किया है. सीबीआइ ने अगस्तावेस्टलैंड सहित महत्वपूर्ण मामलों में जांच तेज करने के लिए गुजरात के आइपीएस अधिकारी राकेश अस्थानाको यह जिम्मेदारी दी है.एसआइटी उन्हीं के नेतृत्व में काम करेगी.एसआइटी के गठन का उद्देश्य इन मामलों की जांच में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द इनका निबटान करना है.
मालूम हो कि सीबीआइ इसमामलेकी पड़ताल कर रही है.रक्षा मंत्रालय द्वारा इस मामले में भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद सौदा रद्दा कर दिया था.यहकदम अगस्तावेस्टलैंड की पेरेंट कंपनी फिनेमेकेनिका के चीफ की इटली में गिरफ्तारी के बाद उठाया गया था. रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकरने इस मामले में जांचमेंतेजी लाने की बातकही थी. इस सौदे में सोनिया गांधी का नाम भी उछला था.
वहीं, विजय माल्या केस में भी सीबीआइ विभिन्न प्रकार के चार्जशीट दाखिल करने की योजना पर काम कर रही है. माल्या पर विभिन्न बैंकों का नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज बकाया होने के साथ ही उन पर आइडीबीआइ बैंक से लिये गये कर्ज का मनी लाउंड्रिंग करने का भी आरोप है.