मुंबई :दाउदी बोहरा समुदाय के दिवंगत आध्यात्मिक नेता डॉ सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन को श्रद्धांजलि देने के लिए दक्षिणी मुंबई में एकत्र हुए लोगों में से 18 की भगदड में मौत पर संवदेना व्यक्त करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
दक्षिण मुंबई में उस जगह पर आज तड़के भगदड़ मचने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए जहां दाउदी बोहरा समुदाय के दिवंगत आध्यात्मिक नेता डॉ सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे.
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा देर रात एक बजे के बाद मालाबार हिल इलाके में हुआ जहां बड़ी संख्या में लोग दाउदी बोहरा समुदाय के दिवंगत आध्यात्मिक नेता डॉ सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन को श्रद्धांजलि देने के लिए जुटे थे.
डॉ सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन का कल निधन हो गया. वह 102 साल के थे. उनके निधन की खबर सुन कर उनके अनुयायी मालाबार हिल स्थित उनके आवास पर पहुंचने लगे. उनका आवास उस जगह पर है जहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास है. जल्द ही वहां भगदड़ मच गई. सूत्रों ने बताया कि भगदड़ के कारण 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिन्हें सैफी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डॉ सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन को जॉर्डन की सरकार ने सर्वोच्च नागरिक उपाधि स्टार ऑफ जॉर्डन और मिस्र सरकार ने ऑर्डर ऑफ द नाइल की उपाधि दी थी. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, कराची विश्वविद्यालय और काहिरा के अल अजहर विश्वविद्यालय जैसे प्रख्यात संस्थानों ने सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास के प्रयासों के लिए डॉ सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन को डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी गई थी.