छोटा राजन को मारने की साजिश नाकाम, चार सुपारी किलर को पुलिस ने दबोचा

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए छोटा शकील के चार सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये किलर अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की हत्या करने के फिराक में थे. पकड़े गए सभी हत्यारे डॉन दाऊद इब्राहिम के दाहिने हाथ छोटा शकील के इशारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 2:00 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए छोटा शकील के चार सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये किलर अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की हत्या करने के फिराक में थे. पकड़े गए सभी हत्यारे डॉन दाऊद इब्राहिम के दाहिने हाथ छोटा शकील के इशारे पर काम करने वाले बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस इन चारो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ के क्रम में कई खुालसे होने की बात भी सामने आ रही है.

जानकारी के मुताबिक, सभी सुपारी किलर इंटरनेट कॉल के जरिए छोटा शकील से लगातार संपर्क बनाए हुए थे. ये तिहाड़ जेल के अंदर छोटा राजन को मारने की योजना पर काम कर रहे थे जिसकी भनक पुलिस को लगी जिसके आधार पर इनको गिरफ्तार कर लिया गया. सभी हत्यारे दिल्ली-एनसीआर इलाके के रहने वाले हैं.

पुलिस सूत्रों की माने तो तीन जून को गिरफ्तार किए गए इन हत्यारों की पहचान रॉबिन्सन, जुनैद, यूनुस और मनीष के रूप की गई है. उन्हें पूर्वोत्तर दिल्ली के सीलमपुर और बाहरी दिल्ली के रोहिणी, गाजियाबाद और नोएडा में उनके घरों से पुलिस ने दबोचा और अदालत में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में इन्हें भेज दिया गया.

विशेष पुलिस आयुक्त अरविंद दीप ने बताया कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने टेलीफोन पर सुनी गई बातचीत के आधार पर चारों आरोपियों को ट्रेस किया और गिरफ्तार किया. आरोपी छोटा शकील के लगातार संपर्क बनाए हुए थे. एक आरोपी के पास से 9 एमएम की एक पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

गौरतलब है कि पिछले महीने मई में ही छोटा शकील एसएमएस भेजकर छोटा राजन के कत्ल की धमकी दे चुका है. उसने जेल के लॉ अफसर के मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजकर धमकी दी थी. एसएमएस में लिखा था- द एंड ऑफ छोटा राजन वेरी सून.

Next Article

Exit mobile version