डेनमार्क की महिला से गैंगरेप के पांच आरोपियों को उम्रकैद की सजा
नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने वर्ष 2014 में डेनमार्क की 52 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पांच लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. जिन दोषियों को सजा सुनायी गयी उनमें महेंद्र उर्फ गंजा (27), मोहम्मदराजा (23),राजू (24), अर्जुन (22) एवंराजू चक्का (23) शामिल हैं. इन्हेंभारतीय दंड […]
नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने वर्ष 2014 में डेनमार्क की 52 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पांच लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. जिन दोषियों को सजा सुनायी गयी उनमें महेंद्र उर्फ गंजा (27), मोहम्मदराजा (23),राजू (24), अर्जुन (22) एवंराजू चक्का (23) शामिल हैं.
इन्हेंभारतीय दंड विधान कीधारा 376 डी (गैंगरेप), 395 (डकैती), 366 (अपहरण), 342 (भद्दी टिप्पणी), 506 (आपराधिक धमकी), 34 के तहत सजा सुनायी गयी.इन पांचों ने डेनमार्क की 52 वर्षीया महिला टूरिस्ट का नयी दिल्ली के रेलवे स्टेशन से चाकू के नोंक पर अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया था.
इस मामले में तीन किशोर सहित नौ लोगों पर अपहरण, दुष्कर्म व छिनतई का आरोप लगा है. यह घटना 14 जनवरी, 2014 की है. उक्त महिला ने दोषियों से पहाड़गंज इलाके के बाद अपने होटल का पता पूछा था, लेकिन उनका अपहरण कर उनके साथ बलात्कार, छिनतई की गयी. इस नृशंस कांड के तीन नाबालिग आरोपियों पर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में मामला चल रहा है, जबकि एक श्याम लाल 56 नामक एक दोषी की फरवरीमें तिहाड़ जेल में मौत हो गयी थी.