Loading election data...

बिना पैसे दिये दिल्ली में छत बना के दिखा दें मोदी जी, राजनीति छोड़ दूंगा : केजरीवाल

नयी दिल्ली : दिल्ली में एमसीडी कर्मचारियों को सही समय पर पैसे ना मिलने को लेकर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, दिल्ली को इन्होंने गटर बना दिया है. मोदी जी विदेश यात्राओं पर जाते हैं क्या वहा की राजधानी का हाल ऐसा है. विदेश में सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 6:01 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली में एमसीडी कर्मचारियों को सही समय पर पैसे ना मिलने को लेकर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, दिल्ली को इन्होंने गटर बना दिया है. मोदी जी विदेश यात्राओं पर जाते हैं क्या वहा की राजधानी का हाल ऐसा है.

विदेश में सभी राजधानी जगमगा रही है और दिल्ली गटर बनी हुई है. दुर्गंध फैल रही है. अगर भाजपा से एमसीडी संभल नहीं रहा तो वो छोड़ दें हम संभाल लेंगे. एमसीडी के कुछ लोगों के पास खूब पैसा है. बड़ी-बड़ी गाडि़यों में वेघूमते हैं. एमसीडी में बहुत भ्रष्टाचार है. इनके भ्रष्टाचार के कारण गरीब काचूल्हानहीं जल रहा. केंद्र भी एमसीडी को पैसा नहीं दे रहा है, क्योंकि नरेंद्र मोदी और अरूण जेटली को भी एमसीडी पर भरोसा नहीं है.

सिर्फ यही नहीं कई और भ्रष्टाचार है पार्किंग में,होर्डिंगमें भी पैसे गबन किये जा रहे हैं. बिना पैसे के नक्शा तैयार नहीं होता. अगर मोदी जी दिल्ली में छत बिना पैसे दिये बनवा लें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. एसीबी हमें मिल जाए तो भाजपा के 95 प्रतिशत नेता जेल में होंगे. केजरीवाल ने विधानसभा में कल रामलीला में हुए झगड़े पर भी चर्चा की भाजपा वाले दलितों के साथ बैठना नहीं
चाहते. टीवी पर जो फुटेज आयी उसमें साफ है कि झगड़ा टोपी के कारण नहीं हुआ है वो दलित विरोधी हैं. शुक्र है कि बाबा साहेब ने संविधान बनाया था आज उनके कारण दलित सुरक्षित हैं.
केजरीवाल ने विधानसभा में प्रधानमंत्री मोदी पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि मोदी जी विदेश यात्रा से वापस आ गये हैं अब सुनने में आ रहा है कि गोपाल राय और मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है. इनको समन भेजने की तैयारी की जा रही है. मोदी जी को भारत आते ही सबसे पहले हम दिखते हैं. मैं उन्हें यह बता देना चाहता हूं कि उनकी इन धमकियों से हम डरने वाले नहीं है. हम फौलाद के बने हैं उनकी सीबीआई, फिबीआई, एसीबी,फेसीबीजैसी चीजें बहुत देखकर हम यहां तक पहुंचे हैं. हमें डराने की कोशिश ना करें.

Next Article

Exit mobile version