वरिष्ठ पत्रकार इंदर मल्होत्रा का निधन
नयी दिल्ली : विभिन्न मीडिया संगठनों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने वाले वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक टीकाकार इंदर मल्होत्रा का आज 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके बेटे अनिल रेवरी ने बताया कि 18 मई को हृदयाघात के बाद उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज अपराह्न दो […]
नयी दिल्ली : विभिन्न मीडिया संगठनों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने वाले वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक टीकाकार इंदर मल्होत्रा का आज 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
उनके बेटे अनिल रेवरी ने बताया कि 18 मई को हृदयाघात के बाद उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज अपराह्न दो बजकर 55 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अपने समय के मशहूर पत्रकार के निधन पर शोक जताया है.
मुखर्जी ने कहा, ‘‘उनके निधन से देश ने एक वरिष्ठ पत्रकार खो दिया जो अपने पेशे में अन्य लोगों के लिए एक प्रेरणास्रोत की तरह थे।” मल्होत्रा ने संवाद समिति यूनाइटेड प्रेस ऑफ इंडिया से पत्रकारिता की शुरआत की थी और बाद में विभिन्न समाचार पत्रों में अहम संपादकीय पदों पर रहे. वह वर्ष 1978-86 तक ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’, दिल्ली के संपादक रहे। इसके पहले उन्होंने 15 वर्षों तक ‘द स्टेट्समैन’ में काम किया, जहां वह राजनीतिक संवाददाता से डिप्टी एडिटर के पद तक पहुंचे.