सुनंदा की मौत पर नेताओं, चर्चित शख्सियतों ने जताया शोक
नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और फिल्मकार करण जौहर सहित विभिन्न नेताओं और नामी गिरामी शख्सियतों ने सुनंदा पुष्कर की मौत पर शोक प्रकट किया है. उमर ने ट्वीट किया, सुनंदा थरुर के बारे में भयानक भयानक खबर आ रही है. केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा सुनंदा […]
नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और फिल्मकार करण जौहर सहित विभिन्न नेताओं और नामी गिरामी शख्सियतों ने सुनंदा पुष्कर की मौत पर शोक प्रकट किया है.
उमर ने ट्वीट किया, सुनंदा थरुर के बारे में भयानक भयानक खबर आ रही है. केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा सुनंदा के बारे में जानकर गहरे शोक में हूं. मेरे दोस्त और सहयोगी शशि थरुर और उनके परिजन को मेरी हार्दिक संवेदना. उनके कैबिनेट सहयोगी मिलिंद देवड़ा ने इसे चौंकाउ बताया. उन्होंने ट्वीट किया, बहुत बहुत चौंकाउ और दुखद है. उनके परिजन को मेरी संवेदनाएं.
फिल्म निर्माता कुणाल कोहली ने कहा यह परेशान करने वाला है कि सोशल मीडिया से इस तरह हो सकता है. हमें देखना होगा कि हमारे समाज में क्या हो रहा है और सोशल मीडिया हमें कहां ले जा रहा है. शशि थरुर के जुड़वां बेटे में से एक और टाइम पत्रिका से जुड़े पत्रकार ईशान ने निजता में खलल नहीं डालने का आग्रह किया है. उन्होंने ट्वीट किया, मैं हर किसी से आग्रह करना चाहूंगा कि कृपया ऐसे वक्त हमारे परिवार की निजता का सम्मान किया जाए. उनके भाई कनिष्क ने ईशान के ट्वीट को फिर से ट्वीट किया और परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया.
कांग्रेस सांसद प्रिया दत्त ने ट्वीट किया, यकीन नहीं होता कि वह नहीं रही. सुनंदा जिंदादिल और सकारात्मक सोच वाली थी. उनकी आत्मा को शांति मिले. शशि को मजबूती दे. भाजपा नेता हर्षवर्धन ने उनके परिजन के प्रति अपना शोक प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट किया, सुनंदा पुष्कर की मौत हो गयी. दुखद खबर. उनके बेटे और श्री शशि थरुर को मेरी संवेदना. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. लेखिका तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट किया, दोषी चाहे कोई भी हो. मरना हमेशा औरत को ही पड़ता है-सुनंदा.