मंगलुरु : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कार्टून को कांग्रेसियों ने पोस्टर से हटवा दिया है. यह दावा जानेमाने कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य ने शनिवार को किया. उनका कहना है कि कांग्रेस के नाराज नेताओं के निर्देश पर नगरपालिका अधिकारियों ने उनका वह कार्टून हटा दिया जिसमें पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को विशालकाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने दिखाया गया था. कार्टून में दिखाया गया कि विशालकाय मोदी से अपने आप को बचाने के लिए राहुल कर्नाटक के मुख्यमंत्री एस सिद्धारमैया के पीछे छुप रहे हैं. इस कार्टून में मोदी राहुल को पकडने की कोशिश करते दिख रहे हैं.
गौरतलब है कि उडुपी जिले के कुंडापुरा कस्बे में एक खास होर्डिंग है जिस पर आचार्य के कार्टून नियमित तौर पर लगाए जाते हैं. यह जगह ‘कार्टून कॉर्नर’ के नाम से मशहूर है. इस घटना पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए आचार्य ने पत्रकारों को बताया कि वह सभी राजनीतिक पार्टियों से जुडे कार्टून बनाते रहे हैं, लेकिन पहली बार इस तरह की मुश्किल का सामना उन्हें करना पड रहा है. उन्होंने दावा किया कि होर्डिंग पर कार्टून लगाए जाने के तुरंत बाद कांग्रेस के एक स्थानीय नेता ने उन्हें फोन कर कार्टून हटाने को कहा. आचार्य ने कहा कि अगले दिन निगम अधिकारियों ने यह कहते हुए होर्डिंग हटा दिया कि कस्बे में लगे सूचना-पट्ट हटाए जा रहे हैं.
आचार्य ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि पूरे कार्टून विवाद में दिलचस्प पहलू यह है कि कुंडापुरा नगरपालिका में निर्दलियों के समर्थन से भाजपा का शासन है. नगरपालिका अधिकारियों ने संपर्क करने पर बताया कि यह कस्बे को सुंदर बनाने की कवायद के तहत किया गया.