अब ऑनलाइन बुक करायें रेलवे रिटायरिंग रूम
नयी दिल्ली : पहले आपको रेलवे रिटायरिंग रुमकी बुकिंग रेलवे स्टेशन जाकर करवानी पड़ती थी, पर अब ये सुविधा आपको ऑनलाइन भी दी जाएगी. इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) नेरेलवेस्टेशन पर रिटायरिंग रूम के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू की है. आईआरसीटीसी के जॉइंट जनरल मैनेजर (पीआर) प्रदीप कुंडू ने बताया कि […]
नयी दिल्ली : पहले आपको रेलवे रिटायरिंग रुमकी बुकिंग रेलवे स्टेशन जाकर करवानी पड़ती थी, पर अब ये सुविधा आपको ऑनलाइन भी दी जाएगी. इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) नेरेलवेस्टेशन पर रिटायरिंग रूम के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू की है.
आईआरसीटीसी के जॉइंट जनरल मैनेजर (पीआर) प्रदीप कुंडू ने बताया कि यह सुविधा यात्रियों के रिटायरिंग रूम में रहने के लिए ऑनलाइन फेसिलिटी देने के लिए शुरू की गई है. शुरूआत में यह सुविधा मुंबई के रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम्स के लिए दी जाएगी बाद में यह अन्य मेट्रोपॉलिटन सिटी में शुरू की जाएगी.
कोई भी यात्री जिसका पीएनआर कनफर्म है या जिसके पास आरएसी टिकट है, वह रिटायरिंग रूम ऑनलाइन बुक करवा सकता है और यह बुकिंग टिकट पर दिए गए सभी यात्रियों के लिए होगी. यह सुविधा आईआरसीटीसी की टूरिज्म वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट रेलटूरिज्मइंडिया डॉट कॉम और ई-टिकटिंग वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आईआरसीटीसी डॉट को डॉट इन पर उपलब्ध है. इस सुविधा को लेने के लिए किसी तरह के रेजिस्टे्रशन या लॉगइन-आईडी की जरूरत नहीं है.
रात 11.30 बजे से 00.30 बजे के अलावा यात्री किसी भी वक्त रिटायरिंग रूम ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं. रिटयारिंग रूम या डॉरमिटोरी बेड कम से कम 12 घंटे और ज्यादा से ज्यादा 48 घंटे के लिए बुक करवाया जा सकता है. इसके लिए 24 घंटे तक के लिए 20 रूपए और 24 से 48 घंटे तक के लिए 40 रूपए चुकाने होंगे. वहीं डॉरेमिटरी बेड के लिए 24 घंटे के लिए 10 रूपए और 24 से 48 घंटे के लिए 20 रूपए चुकाने होंगे.