हिमाचल प्रदेश : बस खाई में गिरी, आठ की मौत

सोलन (हिमाचल प्रदेश) :हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में दरालाघाट के पास बस खाई में गिर गई जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज नजदीक के अस्पताल में चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां से 50 किलोमीटर दूर सोलन जिले में दरलाघाट के नजदीक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 8:45 AM

सोलन (हिमाचल प्रदेश) :हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में दरालाघाट के पास बस खाई में गिर गई जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज नजदीक के अस्पताल में चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां से 50 किलोमीटर दूर सोलन जिले में दरलाघाट के नजदीक एक निजी बस 150 फुट गहरी खाई में गिर गई जिसमें पांच महिलाओं समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गये. दरलाघाट के डीसएपी नरवीर राठौर ने बताया कि कल घटी इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य ने आईजीएमसी अस्पताल ले जाते समय दम तोड दिया.

डीएसपी ने बताया कि मृतकों में से चार की पहचान बिलासपुर के 30 वर्षीय विकास, मंडी की 21 वर्षीय तृप्ता, झारखंड के 40 वर्षीय बनारसी महतो और कुल्लू जिले के 35 वर्षीय चौहान सिंह के रुप में की गई है जबकि अन्य की पहचान की जानी है. जब घटना घटी तब बस में 40 से अधिक लोग सवार थे और यह शिमला जिले रोहारो क्षेत्र के चिरगांव से मंडी जा रही थी.

आईजीएमसी में भर्ती पांच घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक मोड पर बस को नियंत्रित नहीं कर पाया था. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और परिवहन मंत्री जी एस बाली ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई है.

Next Article

Exit mobile version