लकवे का इलाज अब फेसबुक पर मौजूद

सूचना क्रांति के इस दौर में कई लोग सोशल वेबसाइट फेसबुक का इस्तेमाल विचारों की अभिव्यक्ति के लिए कर रहे हैं, कोई दोस्ती बढ़ा रहा है तो कोई अपना व्यवसाय. कई लोग ऐसे भी हैं जो फेसबुक का इस्तेमाल स्वास्थ्य जागरुकता के लिए कर रहे हैं. सोसाइटी फॉर सोशल रिहेबिलिटेशन के सहयोग से एक संस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2014 12:15 PM

सूचना क्रांति के इस दौर में कई लोग सोशल वेबसाइट फेसबुक का इस्तेमाल विचारों की अभिव्यक्ति के लिए कर रहे हैं, कोई दोस्ती बढ़ा रहा है तो कोई अपना व्यवसाय. कई लोग ऐसे भी हैं जो फेसबुक का इस्तेमाल स्वास्थ्य जागरुकता के लिए कर रहे हैं.

सोसाइटी फॉर सोशल रिहेबिलिटेशन के सहयोग से एक संस्था ने रायपुर में फिजियोथेरेपी सेवा शुरू की है। इसमें बताया जा रहा है कि कैसे हड्डी की जक़ड व लकवा को व्यायाम से ठीक किया जा सकता है। संस्था के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत अग्रवाल का दावा है कि इस सेवा से अभी तक मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के 2000 से ज्यादा लोग फायदा उठा चुके हैं.

उन्होंने यह भी बताया कि समय पर फिजियोथेरेपी की सुविधा नहीं मिल पाने के कारण कई मरीज विकलांग बन जाते हैं. इस सेवा के जरिए विकलांग, बुजुर्गों और अन्य बीमारी से पीड़ित लोगों को टिप्स दिए जाते हैं. फ्रैक्चर के बाद हड्डियों में जकड़, लकवा के इलाज में फिजियोथेरेपी के महत्व पर रोशनी डाली जा रही है. धीरे-धीरे लोगों को इसकी जानकारी होती जा रही है तो वे खुद इससे जुड़ते जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version