वरिष्ठ पत्रकार इंदर मल्होत्रा का निधन, PM MODI ने जताया शोक

नयी दिल्ली : वरिष्ठ पत्रकार इंदर मल्होत्रा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. उन्होंने आज ट्वीट करके कहा कि मल्होत्रा को भारत के दिग्गज पत्रकार के रुप में पहचाना जाना था जिनके कार्य को आगे भी याद किया जाएगा. उनके निधन से मुझे गहरा आघात लगा है. आपको बता दें कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 10:07 AM

नयी दिल्ली : वरिष्ठ पत्रकार इंदर मल्होत्रा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. उन्होंने आज ट्वीट करके कहा कि मल्होत्रा को भारत के दिग्गज पत्रकार के रुप में पहचाना जाना था जिनके कार्य को आगे भी याद किया जाएगा. उनके निधन से मुझे गहरा आघात लगा है. आपको बता दें कि विभिन्न मीडिया संगठनों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने वाले वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक टीकाकार इंदर मल्होत्रा का आज 86 वर्ष की आयु में शनिवार को निधन हो गया. उनके बेटे अनिल रेवरी ने बताया कि 18 मई को हृदयाघात के बाद उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और शनिवार अपराह्न दो बजकर 55 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अपने समय के मशहूर पत्रकार के निधन पर शोक जताया है. मुखर्जी ने कहा, ‘‘उनके निधन से देश ने एक वरिष्ठ पत्रकार खो दिया जो अपने पेशे में अन्य लोगों के लिए एक प्रेरणास्रोत की तरह थे.” मल्होत्रा ने संवाद समिति यूनाइटेड प्रेस ऑफ इंडिया से पत्रकारिता की शुरआत की थी और बाद में विभिन्न समाचार पत्रों में अहम संपादकीय पदों पर रहे. वह वर्ष 1978-86 तक ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’, दिल्ली के संपादक रहे। इसके पहले उन्होंने 15 वर्षों तक ‘द स्टेट्समैन’ में काम किया, जहां वह राजनीतिक संवाददाता से डिप्टी एडिटर के पद तक पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version