सुनंदा को नहीं थी कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या: डॉक्टर
तिरुवनंतपुरम: यहां के एक सुपर स्पेशलियटी अस्पताल के डाक्टरों ने आज कहा कि इस अस्पताल में पिछले महीने केंद्रीय मंत्री शशि थरुर की पत्नी सुनन्दा पुष्कर के मेडिकल टेस्ट से पता चलता है कि उन्हें कोई गंभीर बीमार नहीं थी. वह कल नयी दिल्ली के लीला पैलेस होटल में अपने कमरे में मृत मिली थीं. […]
तिरुवनंतपुरम: यहां के एक सुपर स्पेशलियटी अस्पताल के डाक्टरों ने आज कहा कि इस अस्पताल में पिछले महीने केंद्रीय मंत्री शशि थरुर की पत्नी सुनन्दा पुष्कर के मेडिकल टेस्ट से पता चलता है कि उन्हें कोई गंभीर बीमार नहीं थी. वह कल नयी दिल्ली के लीला पैलेस होटल में अपने कमरे में मृत मिली थीं.
केरल इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हॉस्पिटल (केआईएमएस) के प्रख्यात हृदय चिकित्सक डॉ. जी विजयराघवन ने मेडिकल बोर्ड की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें ऐसा कुछ नहीं मिल पाया जिससे पता चले कि वह किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त थीं..इन दिनों अन्य लोगों की तरह वह भी पूरे चेकअप के लिए आयी थीं..उन्हें मामूली दवाइयां दी गयी. ’’ मेडिकल बोर्ड ने उनकी मेडिकल जांच की रिपोटरें की समीक्षा की. डॉ. विजयराघवन ने बताया कि वह चेकअप और उसके निष्कर्ष के बारे में नहीं बता सकते क्योंकि यह रोगी की निजता का अतिक्रमण होगा.
सुनंदा को 12 जनवरी को केआईएमएस में भर्ती कराया गया था और 14 को उन्हें छुट्टी दे दी गयी थी. उस दौरान उनके साथ पति शशि थरुर भी थे. डाक्टरों और अस्पतालकर्मियों ने सुनंदा के बारे में बताया कि दोनों खुश नजर आ रहे थे.
थरुर और सुनन्दा की योजना कुछ दिन बाद वापस आने और मेडिकल टेस्ट के नतीजों के आधार पर इलाज के बारे में फैसला करने की थी.अस्पताल की एक विज्ञप्ति के अनुसार सुनंदा की मेडिकल स्थिति का विस्तृत विवरण इस दंपति को भेज दिया गया है.