सैयदना बुरहानुद्दीन की मौत पर राष्ट्रपति ने शोक जताया
नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दाउदी बोहरा समुदाय के रुहानी पेशवा डा. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन के इंतकाल पर शोक जताया.प्रणब ने कहा, ‘‘डा. सैयदना बुरहानुद्दीन के निधन में दाउदी बोहरा समुदाय ने उच्चतम कोटि के आध्यात्मिक नेता खोया है जिनकी रहनुमाई और शिक्षा लोगों को दया और करुणा की राह पर चलने के लिए […]
नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दाउदी बोहरा समुदाय के रुहानी पेशवा डा. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन के इंतकाल पर शोक जताया.प्रणब ने कहा, ‘‘डा. सैयदना बुरहानुद्दीन के निधन में दाउदी बोहरा समुदाय ने उच्चतम कोटि के आध्यात्मिक नेता खोया है जिनकी रहनुमाई और शिक्षा लोगों को दया और करुणा की राह पर चलने के लिए प्रेरित करती रहेगी. सैयदना का निधन कल दक्षिण मुंबई में अपने निवास पर दिल को दौरा पड़ने से हो गया.