मोदी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है कांग्रेसः भाजपा

नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस के प्रहार पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी को बदनाम करने के लिए ‘असहाय’ कांग्रेस झूठा दुष्प्रचार कर रही है क्योंकि वह वोट के लिए मुसलमानों को खुश करने में संलग्न है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी द्वारा मोदी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2014 6:37 PM

नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस के प्रहार पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी को बदनाम करने के लिए ‘असहाय’ कांग्रेस झूठा दुष्प्रचार कर रही है क्योंकि वह वोट के लिए मुसलमानों को खुश करने में संलग्न है.

राहुल गांधी और सोनिया गांधी द्वारा मोदी पर किये गये प्रहार के जवाब में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कांग्रेस पर पलटवार किया.

भाजपा राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने निरंतर अदालती मामलों और हल्की टिप्पणियों के लिए मोदी पर हमले कर रही कांग्रेस को बुरी तरह फटकारा.

राजनाथ ने कहा कि कांग्रेस कानूनी लडाइयों में भी पराजित हो रही है. भाजपा और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के सामने असहाय महसूस कर रही कांग्रेस दुष्प्रचार और कानूनी उलझाव कर रही है. कांग्रेस अलग अलग तरीके अपनाकर मोदी पर प्रहार की हमेशा कोशिश करती आयी है.

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने झूठ और गलत सूचना के आधार पर मोदी की निन्दा कर रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की टिप्पणी का उल्लेख किया, जिसमें कहा गया कि मोदी का प्रधानमंत्री बनना देश के लिए घातक होगा.

राजनाथ ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां गैर जिम्मेदाराना हैं और इनकी कडी निन्दा की जानी चाहिए. प्रधानमंत्री की टिप्पणियां न तो तथ्यों पर आधारित हैं और न ही संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति के लिए ऐसा शोभा देता है.

Next Article

Exit mobile version