13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने हरियाणा राज्यसभा चुनाव पर मांगी रिपोर्ट

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने हरियाणा राज्यसभा चुनाव के निर्वाचन अधिकारी से आज एक रिपोर्ट मांगी। आयोग ने यह रिपोर्ट कांग्रेस द्वारा यह आरोप लगाये जाने के बाद मांगी है कि उसके समर्थित उम्मीदवार आर के आनंद को हराने के लिए राज्य मशीनरी का इस्तेमाल किया गया. कांग्रेस ने चुनाव रद्द करने की मांग […]

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने हरियाणा राज्यसभा चुनाव के निर्वाचन अधिकारी से आज एक रिपोर्ट मांगी। आयोग ने यह रिपोर्ट कांग्रेस द्वारा यह आरोप लगाये जाने के बाद मांगी है कि उसके समर्थित उम्मीदवार आर के आनंद को हराने के लिए राज्य मशीनरी का इस्तेमाल किया गया. कांग्रेस ने चुनाव रद्द करने की मांग की है.

सूत्रों ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर आयोग आगे की कार्रवाई पर निर्णय करेगा. यद्यपि विशेषज्ञोंं का कहना है कि एक बार चुनाव समाप्त हो जाने और परिणाम घोषित होने के बाद प्रभावित पार्टी के लिए एकमात्र रास्ता यह बचता है कि वह एक चुनावी याचिका दायर करे क्योंकि तब आयोग की बहुत कम भूमिका बचती है. कांग्रेस ने दावा किया है कि ‘‘कोई भीतरघात” नहीं था जिसके चलते हार हुई.
इनेलोद ने पहले आनंद का समर्थन किया था। इनेलोद ने आरोप लगाया है कि गत शनिवार को पार्टी विधायकों के 14 वोट अवैध घोषित होने के लिए कांग्रेस नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस हुड्डा और भाजपा ‘‘जिम्मेदार” हैं जिसके कारण भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा की जीत हुई. कांग्रेस नेताओं और आनंद ने मीडिया दिग्गज चंद्रा पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक निर्दलीय विधायक और चुनाव आयोग के कुछ अधिकारियों की मदद से लोकतंत्र एवं संविधान से धोखाधडी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें