15 जनवरी को विमान में ही झगड़ पड़े थे सुनंदा और शशि

नयी दिल्ली:सुनंदा पुष्कर की मौत कैसे हुई यह एक रहस्य बना हुआ है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस संबंध में एक नया खुलासा किया है. अखबार के मुताबिक 15 जनवरी को तिरुअनंतपुरम से दिल्ली आते वक्त विमान में शशि और सुनंदा के बीच झड़प हुई थी. उनकी बीच झगड़ा का कारण पाकिस्तानी पत्रकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2014 5:13 AM

नयी दिल्ली:सुनंदा पुष्कर की मौत कैसे हुई यह एक रहस्य बना हुआ है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस संबंध में एक नया खुलासा किया है. अखबार के मुताबिक 15 जनवरी को तिरुअनंतपुरम से दिल्ली आते वक्त विमान में शशि और सुनंदा के बीच झड़प हुई थी.

उनकी बीच झगड़ा का कारण पाकिस्तानी पत्रकार थी. फ्लाइट से उतरने के बाद सुनंदा रोती हुयी एयरपोर्ट से बाहर निकली. अखबार के मुताबिक इस झगड़े को विमान में सवार दूसरे यात्रियों ने भी देखा था. यहां तक केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी जो कि मुंबई से इस विमान में सवार हुए थे उन्होंने भी थरूर दंपति का झगड़ा देखा था. अखबार के मुताबिक सुनंदा की मौत से 72 घंटे यानी तीन दिन पहले तक दोनों के बीच पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार को लेकर विवाद चलता रहा.


सुनंदा की मौत का राज गहराया, जहर से नहीं हुई मौत


तरार के कारण थरुर-सुनंदा के बीच दरार, तलाक लेने को थी तैयार !

जांच के तीन मुख्य आधार

डॉक्टरों ने कहा

शव पर कुछ जख्म

-मौत अचानक, अप्राकृतिक

-जहर के सेवन का सबूत नहीं

पोस्टमार्टम के दौरान सुनंदा पुष्कर के शरीर में जहर नहीं मिला. लेकिन डॉक्टर का कहना है कि सुनंदा की मौत अचानक और अप्राकृतिक (सडन और अननैचुरल) है. इसके अलावा सुनंदा के शरीर पर चोट के कुछ निशान भी मिले हैं. डॉक्टर के बयान से साफ है कि सुनंदा की मौत असामान्य कारणों से हुई है. प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सुनंदा की मौत शुक्र वार दोपहर एक बजे से शाम सात बजे के बीच हुई थी और आशंका है कि ड्रग ओवरडोज की वजह से सुनंदा की मौत हुई है. सुनंदा के बारे में कहा जाता है कि उन्हें पेट की टीबी और लूपस नामक बीमारी थी. लूपस प्रतिरोधक क्षमता से जुड़ा ऐसा विकार है जिसमें चकते या दाग हो सकते हैं.

एम्स डॉक्टरों ने कहा कि संभवत: सोमवार तक विसरा रिपोर्ट आ जायेगी, तभी स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. सुनंदा के शव का पोस्टमॉर्टम एम्स में तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया. पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी की गयी. पैनल की अगुवाई डॉ सुधीर गुप्ता ने की. पोस्टमॉर्टम के बाद डॉ सुधीर ने कहा कि बॉडी के बॉयोलॉजिकल सैंपल ले लिये हैं. रिपोर्ट के बाद ही ये साफ हो पायेगा कि सुनंदा पुष्कर की मौत कैसे हुई.

एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डीके शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान सुनंदा के भाई और बेटे शिव मेनन समेत उनके परिवार के कुछ सदस्य एम्स में मौजूद थे. सुनंदा के परिजनों ने कहा है कि उनकी अस्वाभाविक मौत से साबित होता है कि इसके पीछे कोई गहरी साजिश है. इसलिए इस मामले की सीबीआइ जांच होनी चाहिए. ज्ञात हो कि सुनंदा और थरूर इस सप्ताह विवादों के केंद्र में थे, जब यह खबर आयी थी कि सुनंदा अपने पति और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के बीच ट्विटर पर संवादों के आदान-प्रदान से बेहद आहत थीं.

इस घटनाक्रम पर न केरल कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया आयी है, न अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से. केरल के गृह मंत्री और केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रमेश चेन्निथला जैसे नेता अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक के सिलसिले में दिल्ली जाने के बाद राज्य नहीं लौटे थे. विपक्षी दलों के नेताओं ने भी नपी-तुली प्रतिक्रिया ही दी है. इधर, सुनंदा की मौत की खबर फैलने के बाद शहर के मध्य में स्थित थरूर के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

थरूर से मिलने पहुंचीं सोनिया : कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी शशि थरुर से मिलने उनके आवास पहुंची. उनके आवास पहुंचने वाले अन्य प्रमुख राजनेताओं में रक्षा मंत्री एके एंटनी, प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित शामिल हैं. वहीं, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए थरूर को भेजे संदेश में कहा कि दुख की इस घड़ी में वह उनके साथ हैं.

एसडीएम करेंगे जांच

सुनंदा की मौत की पुलिस जांच के अलावा सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट द्वारा जांच भी शुरू की गयी है. शादी के सात साल के अंदर किसी भी मौत की कानूनी दृष्टि से सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) द्वारा जांच जरूरी है.

दर्ज होगा बयान

शशि थरूर की स्थिति यदि ठीक रही, तो एसडीएम शीघ्र उनका बयान दर्ज करेंगे. ज्ञात हो कि शुक्रवार की रात करीब तीन बजे सीने में दर्द, बेचैनी और घबराहट की शिकायत पर शशि थरूर को एम्स के गहन चिकित्सा कक्ष में भरती कराया गया था. जरूरी परीक्षण और इलाज के बाद उन्हें शनिवार सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. शशि थरूर मधुमेह और रक्तचाप के मरीज हैं.

जुटाये सीसीटीवी फुटेज

संदिग्ध हाइ प्रोफाइल मौत के मामले में पुलिस ने होटल द लीला पैलेस के सभी सीसीटीवी फुटेज जुटाये. शनिवार को पुलिस ने होटल के कर्मचारियों से पूछताछ भी की है. उनसे हुई पूछताछ का थरूर के स्टाफ के बयान से मिलान किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version