डोज से अधिक दवा हो सकती है सुनंदा की मौत की वजह, थरुर से सोमवार को पूछताछ

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शशि थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत की संभावित वजह निर्धारित मात्रा से अधिक दवा का सेवन हो सकती है. सुनंदा की मौत के मामले में सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) सोमवार को थरुर का बयान दर्ज कर सकते हैं. शुक्रवार को दिल्ली के एक फाइव-स्टार होटल में मृत पायी गयी सुनंदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2014 5:31 AM

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शशि थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत की संभावित वजह निर्धारित मात्रा से अधिक दवा का सेवन हो सकती है. सुनंदा की मौत के मामले में सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) सोमवार को थरुर का बयान दर्ज कर सकते हैं.

शुक्रवार को दिल्ली के एक फाइव-स्टार होटल में मृत पायी गयी सुनंदा का पोस्ट-मॉर्टम करने वाले डॉक्टरों ने उनकी मौत को ‘‘अचानक’’ और ‘‘अप्राकृतिक’’ करार दिया. पोस्टमॉर्टम के इस नतीजे के बाद जांच की दिशा उन संभावित वजहों की तरफ मुड़ गयी है जिससे 52 साल की सुनंदा की मौत हुई.

पोस्टमॉर्टम की अंतिम रिपोर्ट जहां अगले ‘‘दो दिनों में’’ उपलब्ध होगी, वहीं पुलिस सूत्रों ने कहा कि यह निर्धारित मात्र से अधिक दवा के सेवन का मामला हो सकता है. बहरहाल, टॉक्सीकॉलोजिकल यानी शरीर में विषैले पदार्थ की मौजूदगी के विश्लेषण और गहन विस्को-पैथोलॉजिकल जांच के बाद ही पूरी तस्वीर सामने आ पाएगी. सुनंदा की मौत के सनसनीखेज मामले की जांच कर रहे एसडीएम आलोक शर्मा ने ‘पीटीआई’ को शनिवार रात बताया कि सुनंदा के बेटे और भाई के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और थरुर के दो नौकरों से भी पूछताछ हुई है.

यह पूछे जाने पर कि वह थरुर का बयान कब दर्ज करेंगे, इस पर एसडीएम ने कहा कि वह कल उनसे पूछताछ करने की योजना बना रहे थे पर उन्हें बताया गया है कि मंत्री और उनका परिवार कल हरिद्वार जा रहा है. लिहाजा, उनका बयान सोमवार को दर्ज किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version