”आप” पीएसी की बैठक आज,बिन्नी पर गिर सकती है गाज

नयी दिल्ली : आज आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक होनी है. इस बैठक में विधायक बिन्नी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. वहीं दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों के साथ कथित तौर पर की गयी तीखी बहस में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ यदि दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गयी तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2014 5:35 AM

नयी दिल्ली : आज आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक होनी है. इस बैठक में विधायक बिन्नी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. वहीं दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों के साथ कथित तौर पर की गयी तीखी बहस में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ यदि दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गयी तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनकी कैबिनेट के सभी मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के सभी विधायक सोमवार से केंद्रीय गृह मंत्रालय के बाहर धरना प्रदर्शन देंगे.

एक अंग्रेजी चैनल में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जबतक दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड नहीं कर दिया जाता हम धरना पर बैठे रहेंगे और वहीं से सरकार चलाएंगे.केजरीवाल ने समाचार चैनल से कहा, ‘‘हम राष्ट्रमंडल खेल और सभी (जल) बोर्ड फाइलों का अध्ययन कर रहे हैं. हमने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा गठित की है. कुछ दिनों में पूर्ववर्ती सरकार के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर देंगे. हम कांग्रेस को नहीं छोड़ेंगे.’’ 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस के आठ विधायक आम आदमी पार्टी (आप) का समर्थन कर रहे हैं जिसके पास 28 विधायक हैं.

यह पूछे जाने पर कि यदि कांग्रेस ने समर्थन वापस लेने का निर्णय किया तो क्या होगा, उन्होंने कहा, ‘‘हम कार्रवाई शुरु करेंगे. कांग्रेस समर्थन वापस ले सकती है. कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस ले सकती है. यदि सरकार कल गिरनी है तो उसे आज ही गिर जानी दीजिये.’’ केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस का नियंत्रण दिल्ली सरकार के हाथों में देने का समर्थन किया. हाल की उस मामले की ओर इशारा करते हुए जिसमें दिल्ली सरकार ने चार पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने की मांग है, केजरीवाल ने कहा, ‘‘पुलिस ने अपना काम नहीं किया. उनके खिलाफ गंभीर आरोप हैं.’’

केजरीवाल ने कहा, ‘‘क्या आप हमसे यह उम्मीद करते हैं हम उनका बचाव करें? अपना काम नहीं करने वाली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय, ये लोग उसका बचाव कर रहे हैं.’’केजरीवाल चार पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग को लेकर अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ सोमवार को गृह मंत्रालय के बाहर धरना देंगे.

Next Article

Exit mobile version