23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गूगल ने आज अपना डूडल समर्पित किया महान जीवविज्ञानी कार्ल लैंडस्टीनर के नाम

गूगल ने आज अपना डूडल आस्ट्रेलिया के महान जीवविज्ञानी और चिकित्स कार्ल लैंडस्टीनर के नाम बनाया है. लैंडस्टीनर ने सर्वप्रथम 1900 में रक्त समूह का वर्गीकरण किया था. आधुनिक युग में रक्त समूह के वर्गीकरण के लिए उन्हें जाना जाता है. उन्होंने रक्त में समूहिका की उपस्थिति की पहचान की और रक्त समूह के वर्गीकरण […]

गूगल ने आज अपना डूडल आस्ट्रेलिया के महान जीवविज्ञानी और चिकित्स कार्ल लैंडस्टीनर के नाम बनाया है. लैंडस्टीनर ने सर्वप्रथम 1900 में रक्त समूह का वर्गीकरण किया था. आधुनिक युग में रक्त समूह के वर्गीकरण के लिए उन्हें जाना जाता है. उन्होंने रक्त में समूहिका की उपस्थिति की पहचान की और रक्त समूह के वर्गीकरण की आधुनिक प्रणाली विकसित की.जिसके बाद मरीजों के शरीर में खून चढ़ाना आसान हो गया, इससे पहले यह कार्य किसी मनुष्य के जीवन को खतरे में डालने जैसा था.

वर्ष 1909 में उन्होंने कॉन्सटेंटिन लेवाडिटी और इरविन पॉपर के साथ मिलकर पोलियो वायरस की खोज की थी. वर्ष 1930 में उन्हें मेडिसीन के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार दिया गया. उन्होंने मरणोपरां लास्कर अवार्ड 1946 में दिया गया था. उन्हें ट्रासंफ्यूजन मेडिसीन का जनक माना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें