गूगल ने आज अपना डूडल समर्पित किया महान जीवविज्ञानी कार्ल लैंडस्टीनर के नाम

गूगल ने आज अपना डूडल आस्ट्रेलिया के महान जीवविज्ञानी और चिकित्स कार्ल लैंडस्टीनर के नाम बनाया है. लैंडस्टीनर ने सर्वप्रथम 1900 में रक्त समूह का वर्गीकरण किया था. आधुनिक युग में रक्त समूह के वर्गीकरण के लिए उन्हें जाना जाता है. उन्होंने रक्त में समूहिका की उपस्थिति की पहचान की और रक्त समूह के वर्गीकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 10:59 AM

गूगल ने आज अपना डूडल आस्ट्रेलिया के महान जीवविज्ञानी और चिकित्स कार्ल लैंडस्टीनर के नाम बनाया है. लैंडस्टीनर ने सर्वप्रथम 1900 में रक्त समूह का वर्गीकरण किया था. आधुनिक युग में रक्त समूह के वर्गीकरण के लिए उन्हें जाना जाता है. उन्होंने रक्त में समूहिका की उपस्थिति की पहचान की और रक्त समूह के वर्गीकरण की आधुनिक प्रणाली विकसित की.जिसके बाद मरीजों के शरीर में खून चढ़ाना आसान हो गया, इससे पहले यह कार्य किसी मनुष्य के जीवन को खतरे में डालने जैसा था.

वर्ष 1909 में उन्होंने कॉन्सटेंटिन लेवाडिटी और इरविन पॉपर के साथ मिलकर पोलियो वायरस की खोज की थी. वर्ष 1930 में उन्हें मेडिसीन के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार दिया गया. उन्होंने मरणोपरां लास्कर अवार्ड 1946 में दिया गया था. उन्हें ट्रासंफ्यूजन मेडिसीन का जनक माना जाता है.

Next Article

Exit mobile version